पं. बी के तिवारी
गोंडा।मोदी सरकार की महत्वपूर्ण रेल योजना के अंतर्गत चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का गोरखपुर लखनऊ रूट पर आज सुबह सफल ट्रायल किया गया। ट्रायल के समय वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से चलकर बस्ती,मनकापुर,अयोध्या के रास्ते लखनऊ पहुंची।
वंदे भारत ट्रेन के सफलतापूर्वक हुए ट्रायल को लेकर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे ने बताया कि भारतीय रेल की महत्वपूर्ण अत्याधुनिक रेल वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर लखनऊ रूट पर आगामी समय में गोरखपुर से लखनऊ के लिए चलने जा रही है। जो गोरखपुर से चलकर बस्ती,मनकापुर अयोध्या के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी और पुन: यही ट्रेन लखनऊ से चलकर अयोध्या, मनकापुर,बस्ती के रास्ते गोरखपुर जाएगी। जिसका आज प्रातः काल सफल ट्रायल किया गया। ट्रायल के समय यह ट्रेन अपने निर्धारित समय प्रातः 6:05 पर गोरखपुर से चलकर 6:58 बस्ती पंहुच कर 2 मिनट हाल्ट के साथ 7:00 बस्ती से प्रस्थान करते हुए 7:46 पर मनकापुर पहुंची और पुनः यही मनकापुर से चल lकर 8:15 पर अयोध्या पहुंचते हुए 2 मिनट का हाल्ट करने के साथ 8:17 पर अयोध्या से छूटकर 10:20 पर अपने गंतव्य लखनऊ जंक्शन पर पहुंची। उन्होंने बताया कि ट्रेन का ट्रायल सफल रहा।और आगामी समय में इसी रूट पर यह ट्रेन चलने जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ