उमेश तिवारी
महराजगंज: नेपाल कस्टम (भंसार) द्वारा 100 रुपए नेपाली मुद्रा से अधिक भारत से सामान खरीद कर लाने पर भन्सार शुल्क राजस्व लेने के विरोध में सोमवार की शाम करीब सात बजे सोनौली के व्यापारियों ने एक बैठक कर नाराजगी जताई और इस नियम में सुधार की मांग को लेकर उच्चाधिकारियों से गुहार की अपील किया। बैठक के दौरान उपस्थित व्यापारियों ने अलग अलग राय और अपने अपने मत व्यक्त किए। बैठक में 5000 रूपए भारतीय मुद्रा के सामानों को नेपाल ले जाने की कस्टम शुल्क में छूट प्रदान करने की बात पर चर्चा किया गया। कपड़ा व्यापारी प्रताप मद्धेशिया ने कहा कि, यह एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा है, इस लिए हमारे विधायक और सांसद तथा नेपाल के विधायक और सांसद के साथ एक संयुक्त बैठक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शुल्क लेने से नेपाली ग्राहक भारतीय सीमा में नहीं आ रहे हैं। जिससे यहां का व्यापार चौपट हो गया है।
बैठक में प्रेम जायसवाल नीरज कुमार, बिक्की सलूजा, सन्तोष अग्रहरि, गुरु मद्देशिया, रूपेश अग्रहरी, भोला राम शर्मा, अमित गुप्ता, राजेश अग्रवाल, सरदार सन्नी सिंह, राजू ,श्रवण रौनियार मोहन थापा, नीरज जायसवाल आदि बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ