गांव में तेंदुए को लेकर दहशत का,वनविभाग मौके पर पहुचा
कमलेश
धौरहरा लखीमपुरखीरी: उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र के रामनगर बगहा गांव में अलसुबह घर के अंदर सो रही 75वर्षीय महिला को घर मे घुसकर तेंदुए ने शिकार बना लिया। जिसको देख परिवार समेत पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम पहुचकर तेंदुए के पगचिन्ह समेतकर तलाश शुरू कर दी है।
धौरहरा क्षेत्र के रामनगर बगहा गांव में खेत मे घर बना कर परिवार के साथ घर में सो रही रामकली 75 पत्नी पुत्तुलाल पर सुबह करीब 4 बजे खेतों से आकर तेंदुए ने घर मे घुसकर हमला करते खींचकर बाहर ले जाने लगा इसी बीच रामकली के बड़े पुत्र रामे की आंख खुल गई जो मां की गिड़गिड़ाहट सुनकर वह दौड़कर करीब 50 मीटर तक खेत मे तेंदुए से भिड़कर मां को किसी तरह छुड़ाने में कामयाब रहा पर तबतक मां की मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार समेत गांव में तेंदुए को लेकर दहशत व्याप्त हो गई।वही सूचना पाकर वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल शुरू करते हुए लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ