Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर एसडीएम ने अवैध कब्जे पर चलवाया बुलडोजर



दिनेश कुमार 

 गोंडा। चारागाह के खाते की भूमि पर बने आवासीय मकान व स्कूल को एसडीएम आकाश सिंह ने बुल्डोजर से ढहवाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। इसको लेकर एसडीएम के सख्ती की चर्चा जोरों पर है।

   मामला तहसील मनकापुर की गांव सभा मदनापुरभान थाना मोतीगंज जनपद गोन्डा से जुडा बताया जाता है।  बताते चले कि गाटा संख्या-02मि0 रकबा-0.5220 हेक्टेयर भूमि जो चारागाह के नाम दर्ज कागजात थी। उस पर गांव के दबंगो ने कब्जा कर लिया था। यही नही इसी सरकारी भूमि पर एक व्यक्ति ने बिना मान्यता के स्कूल भी चला रहे थे।


चूंकि जमीन पक्की सडक के किनारे थी। जहां पर दोनो तरफ नई बाजार कंकड़हवा के चल रही थी। कीमती भूमि होने के कारण जगदम्बा प्रसाद पुत्र राम संवारे,राम सुरेमन पुत्र भगवानदास,मायाराम पुत्र तुलाराम,धनीराम पुत्र राम संवारे आदि लोगो ने पक्की दुकान व स्कूल तथा बाउन्ड्री बना कर चारागाह की कीमती भूमि को कब्जा कर लिये थे। इसकी शिकायत कुछ लोगो ने तहसील,जिला प्रशासन से किया लेकिन मामला तहसीलदार की न्यायालय में बिचाराधीन चलता रहा है। उधर शिकायत कर्ता ने उच्च न्यायालय में जनहित यायिका दायर करके याची अध्योध्या प्रसाद ने चारागाह की सरकारी भूमि खाली कराने की गुहार लगायी। न्यायालय ने तहसील प्रसाशन से रिपोर्ट तलब किया तो प्रशासन ने वाद का हवाला देकर वाद निस्तारित एवं अतिचारी से वसूली की नोटिस भेज कर इति श्री कर लिया। इसके बाद हाईकोर्ट ने फिर जिला प्रशासन व तहसीलदार मनकापुर को न्यायाधीश राजेश सिंह चौहान ने 26 मई 2023 को आदेश पारित किया कि उपरोक्त मामले में क्या कार्यवाई हुई। उधर रसूख के बल पर तहसीलदार न्यायालय से बेदखली व जुर्माना का आदेश होने के बावजूद अतिचारियों ने अपने रसूख के बल पर अतिक्रमण नही हटाया। इस बात की जानकारी जब तेज तर्रार एसडीएम आकाश सिंह को हुई तो उन्होने आनन फानन में तहसीलदार परशुराम,नायबतहसीलदार अमित यादव,अनीस सिंह,राजस्व के राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के साथ मीटिंग करके अतिक्रमण मुक्त कराने की योजना बनायी। अपनी योजना के मुताबिक सोमवार को दोपहर में पूरी टीम व पुलिस बल के साथ एसडीएम आकाश सिंह पहुंचे तथा बुल्डोजर भी तत्काल पहुंच गया। देखते ही देखते चारागाह की भूमि पर बनायी गयी दुकानो,स्कूल को ढहवा दिया। करीब चार घंटे तक एसडीएम आकाश सिंह वही जमे रहे और घूम घूम कर अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त करा दिये। इस दौरान कुछ अराजक तत्व, कब्जाधारी वहां आकर रोकना चाहे लेकिन एसडीएम के तेवर कै देखकर किसी की कुछ हेकडी नही चल पायी और कई वर्षो से चारागाह की भूमि को खाली करा दिया। एसडीएम आकाश सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर तथा जिला अधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटवा दिया गया। 

एसडीएम ने दो टूक कहाः 

एसडीएम आकाश सिंह ने बताया कि शासन की मंशानुसार खलिहान,चारागाह,तालाब आदि तमाम श्रेणी कीक्षभूमि परहुए अवैध कब्जे को लोग स्यंम हटा ले अन्यथा संज्ञान में आने पर सख्ती के साथ सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाया जायेगा। सडक, तालाब,चारागाह,खलिहान आदि भूमि सरकारी भूमि खाली होना जरूरी है। यह जनहित के लिए भी न्याय संगत है। 

क्षेत्र में हो रही जमकर सराहनाः

 जहां अतिक्रमणकारी एसडीएम आकाश सिंह से नाराज दिखे। वही क्षेत्र के तमाम लोगो ने सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य सराहनीय है। लोग सरकारी भूमि पर कब्जा करके रौब गाठते हैं। नेतागीरी करते हैं।  इस लिए वाद निस्तारण के बाद बेदखली जरूरी थी। इससे अन्य अवैध कब्जाधारकों में खौफ होगा और लोग सरकारी भूमि नही कब्जा करेगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे