पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। नवाबगंज क्षेत्र के राजबक्स सिंह इंटर कालेज सहित विभिन्न जगहों पर वनविभाग ने प्रभातफेरी निकाली किया हरियाली के प्रति जागरूक प्रकृति संरक्षण में आगे आये सभी मानव जीवन के लिए हरियाली संजीवनी, उक्त बातें वनविभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने प्रभातफेरी के बाद लोगों से व्यक्त किया।
सरकार का लक्ष्य है कि पुरे प्रदेश में 35करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य है जिसमें जनपद में 18लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य है वनविभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक के अगुआई में क्षेत्र के राजबक्स सिंह इंटर कालेज से एक प्रभात फेरी निकाली गई ।
इस फेरी में कालेज के बच्चे व स्थानीय लोग शामिल हुए बच्चेहरियाली के प्रति जागरूक करने वाले स्लोगन लेकर लोगों को जागरूक करते दिखे इस दौरान पेड़ को ना करो नष्ट एक दिन होगा कष्ट जैसे स्लोगन बोलते नजर आये इस मौके वन विभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया कि प्रदेश सरकार के पुरे प्रदेश में 35करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है इस लक्ष्य को पुरा करने के लिए सभी को आगे आना होगा इस मौके पर उन्होंने मानव जीवन के लिए हरियाली का महत्व बताया प्रभात फेरी के बाद बच्चों और स्थानीय लोगों को पौधें भी वितरित किया गया।मौके पर वनदरोगा ओमप्रकाश अरुण तिवारी वनरक्षक राम सेवक सोनकर पशुपति नाथ शुक्ला भाजपा अनुसूचित मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष अमेरिका योगेश मिश्रा देवेन्द्र बक्श सिंह कालेज के प्रधानाचार्य शिक्षक सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।
विधायक मंगलवार को पौधरोपण करेंगे:विनोद नायक
नवाबगंज। वनविभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया कि मंगलवार को स्थानीय मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री की अगुआई में क्षेत्र के रीवा के जंगबहादुर लाल इंटर कालेज में पौधरोपण कर लोगों को जागरूक किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थान का निरीक्षण कर लिया गया सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है इस मौके पर विधायक ने कार्यक्रम में आने का आश्वासन दिया है हरियाली के बारे जानकारी देकर विनोद ने बताया कि क्षेत्र के जेम्स हार्वी उच्चतर माध्यमिक इंटर कालेज में 222पौधे का रोपण कराया गया यह काम वनरक्षक राम सेवक सोनकर की अगुआई में पुरा हुआ ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ