वन महोत्सव सप्ताह में डा आई ए ख़ान ने मरीज़ों को बाटे फलदार व छायादार पौधे | CRIME JUNCTION वन महोत्सव सप्ताह में डा आई ए ख़ान ने मरीज़ों को बाटे फलदार व छायादार पौधे
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

वन महोत्सव सप्ताह में डा आई ए ख़ान ने मरीज़ों को बाटे फलदार व छायादार पौधे



आनंद गुप्ता 

पलिया कलां संपूर्णानगर खीरी: देश मे चल रहे वन महोत्सव सप्ताह में पर्यावरण प्रेमी डा आई ए ख़ान ने अपने मरीज़ों को अमरूद, आम, नीम, सागौन, पीपल, जामुन आदि के फलदार और छायादार पौधे बाँटे तथा पेड़ पौधों से होने वाले फ़ायदे के बारे में भी बताया एवं लोगों से अपील भी की कि हम सबको ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाने चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहें अगर हमें अत्यधिक गर्मी से बचना है तो ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ पौधे लगाना पड़ेगा।


डा ख़ान ने यह भी कहा कि आज कल आम जामुन का सीज़न है अगर हम सब फल खाने के बाद बीजों को सुरक्षित रख ले और जब भी बाहर जाएं तो सड़क के किनारे इन बीजों को फेंकते जायें बरसात का मौसम चल रहा है आपके फेके हुए बीज जल्द ही उग जाएंगे और कुछ ही समय में बड़े पेड़ का रूप ले लेंगे

बताते चलें डा ख़ान हमेशा ही पर्यावरण के प्रति सजग रहते हैं और लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करते रहते हैं डा ख़ान हर वर्ष हज़ारों पौधे लगाते और बाँटते हैं 

डा ख़ान ने ये भी कहा की यदि किसी को पौधे लेने में दिक़्क़त हो रही हो तो मुझसे मिल कर मुफ़्त में पौधे ले सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे