वाराणसी:कृषि विज्ञान केंद्रों की तीन दिवसीय वार्षिक कार्यशाला कृषि विज्ञान संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में संपन्न हुई । कार्यशाला में कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा एवं लाल बहादुर शास्त्री कृषि विज्ञान केंद्र परसपुर गोंडा ने प्रतिभाग किया ।
कार्यशाला में डॉक्टर एके सिंह कुलपति रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी व डॉ. यूएस गौतम उप महानिदेशक कृषि प्रसार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली ने खेती को व्यवसाय के रूप में अपनाने की सलाह दी । कार्यशाला में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या सहित प्रदेश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान व स्वैच्छिक संगठनों के सभी 89 कृषि विज्ञान केंद्रों ने प्रतिभाग किया । कृषि विज्ञान केंद्र आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ, बांदा कृषि विश्वविद्यालय,भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान व स्वैच्छिक संस्थानों के अधीन संचालित हैं । कार्यशाला में वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन एवं वार्षिक कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया । वार्षिक कार्य योजना में कृषकों की आय संवर्धन गतिविधियों को बढ़ाने पर बल दिया गया । कार्यशाला के अंतिम दिन मुख्य अतिथि डॉ संजय सिंह महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने मोटे अनाजों की खेती के लिए बुंदेलखंड क्षेत्र को उपयुक्त बताया । कार्यशाला में डॉक्टर पी. दास, भूतपूर्व उप महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली, डॉक्टर सदामते, डॉ. शांतनु कुमार दुबे निदेशक अटारी, डॉ अतर सिंह पूर्व निदेशक अटारी, डॉ. राघवेंद्र सिंह अटारी सहित पदमश्री विजेता कृषकों चंद्रशेखर सिंह, भारत भूषण त्यागी व सेठपाल जी ने प्रतिभाग किया तथा कृषकों की आय बढ़ाने हेतु अपने सुझाव दिए । डॉ. बिजेंद्र सिंह कुलपति आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, डॉक्टर आनंद कुमार सिंह कुलपति चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय, डॉक्टर जेपी शर्मा पूर्व कुलपति आदि ने खेती संबंधित सुझाव दिए । कार्यशाला में डॉ. आर आर सिंह अपर निदेशक प्रसार, डॉक्टर पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर, डॉ रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान, डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक, डॉ मिथिलेश झा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि अभियंत्रण , डॉ.अंकित तिवारी वैज्ञानिक आदि मौजूद रहे । जनपद गोंडा के प्रगतिशील कृषकों रविशंकर सिंह गोनार्ड कृषक उत्पादक संगठन तथा शिवकुमार मौर्य वीआर समग्र जलवायु व लाल बहादुर शास्त्री कृषि विज्ञान केंद्र ने कृषि प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्रदर्शित की । कार्यशाला में लाल बहादुर शास्त्री कृषि विज्ञान केंद्र व प्रगतिशील कृषकों रवि शंकर सिंह एवं शिव कुमार मौर्य को प्रशंसनीय कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ