अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 03 जुलाई 2023 को जनपद के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर में मे एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक फ्री दिवस के अवसर पर इस विशेष प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य आसिम रूमी द्वारा बच्चों को विधिवत रूप से प्लास्टिक के दुष्परिणामों के विषय में बताया गया।
उन्होंने प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में प्लास्टिक बैग ड्रेनेज सिस्टम के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं, जिसके फलस्वरूप आए दिन नाले नालियां चोक हो जाते हैं। ड्रेनेज सिस्टम के फेल हो जाने से गंदे पानी के जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है जिसके कारण संक्रमित रोगों की संभावना बढ़ जाती है। पॉलिथीन बैग के अत्यधिक प्रयोग एवं निस्तारण न हो पाने के कारण यह मृदा प्रदूषण जैसी गंभीर समस्याओं को जन्म देते हैं। प्लास्टिक पदार्थों का अत्यधिक प्रयोग कैंसर जैसे असाध्य रोगों के रूप में जनमानस के समक्ष बढ़ता जा रहा है। साथ ही साथ पर्यावरण के संतुलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पशु भी इसके सेवन से मर रहे हैं जो प्रकृतिक संतुलन के लिए ठीक नहीं है।
इसी क्रम में बच्चों को प्लास्टिक के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के बाद प्राचार्य द्वारा बच्चों को शपथ भी दिलाई गई। विशेष प्रार्थना सभा में परितोष एवं राजीव के दिशा निर्देशन में अथर्व जायसवाल, वैष्णवी, नागेश्वर, आरोही व ऋषिता द्वारा प्लास्टिक उत्पादों के दुष्परिणामों के प्रति सचेत करते हुए एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी की गई। प्राचार्य द्वारा बच्चों को यह बताया गया कि प्रशासन अनुमति के बाद इस नुक्कड़ नाटक को जनपद के विभिन्न स्थानों पर कराकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। इसी क्रम में विद्यालय प्रतिनिधि के रूप में मोहम्मद लईक अंसारी के माध्यम से सभी अध्यापकों व बच्चो द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन धीरेंद्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, बलरामपुर को सौंपा गया तथा इस जागरूकता अभियान में अपनी भूमिका के साथ उनका सहयोग की आकांक्षा की गई । नगरपालिका चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सेंट जेवियर्स की इस मुहिम की सराहना की गई एवं इस संदर्भ में उनको पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन भी दिया गया। चेयरमैन श्री सिंह द्वारा विद्यालय से आए बच्चों को जलपान की व्यवस्था भी कराई गई। चेयरमैन जी के द्वारा किए गए स्वागत सत्कार से बच्चे गदगद दिखे। लईक अंसारी के साथ विद्यालय बच्चों में मुबस्सरा,अथर्व जायसवाल, युवराज सिंह, वैष्णवी, नागेश्वर, आरोही, ऋषिता शाामि रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ