अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना महाराजगंज तराई पुलिस ने लोगों से ठगी करके रुपए हड़पने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।
3 जुलाई को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना महराजगंज तराई विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 दिग्विजय यादव, उ0नि0 मुनीश चन्द्र दुबे , कां0 राहुल यादव व कां0 पंकज कुमार के साथ स्वाट तथा सर्विलास टीम के द्वारा लोगों से ठगी करके रुपया हड़पने वाले दो अभियुक्तों अशोक कुमार पुत्र राजकरन नि0 परसा गुलरिहा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर व शिवकुमार पुत्र साहबराम नि0 ककरा गैजहवा थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से हड़प की गई धनराशि 36 हजार रुपये नकद, 03 मोबाइल सेट, एक टाटा सफारी गाड़ी व अन्य कागजात बरामद कर थाना महाराजगंज तराई पर आवश्यक कार्यवाही कर जेल रवाना किया गया। पुलिस ऑफिस द्वारा जानकारी दी गई है कि 02 जुलाई को पीड़ित रामशंकर पुत्र शोभाराम नि0 लौकहवा थाना म0तराई द्वारा थाना महराजगंज तराई पर एक तहरीर दी गई कि, उसका ट्रैक्टर एक घटना में जल गया था, जिसकी क्षतिपूर्ति दिलाने का झासा देकर अभियुक्त अशोक कुमार द्वारा अपने को राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा बताकर उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तथा क्षतिपूर्ति दिलाने हेतु अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनसे कई किस्तों में 03 लाख रुपये प्रवंचना द्वारा छल करके प्राप्त कर ली गई और पूरी धनराशि को हड़प लिया गया । पीड़ित द्वारा जब अभियुक्तों के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उनके द्वारा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में पीड़ित के तहरीरी सूचना के आधार पर थाना महाराजगंज तराई में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है । इनके नाम अलग-अलग थानों में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ