धौरहरा खीरी:धौरहरा कस्बे के मोहल्ला लालापुरवा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
कस्बे के लालापुरवा निवासी आमीन की शादी करीब चार वर्ष पहले ईसानगर थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव निवासी नबी रसूल की पुत्री मैसर जहां के साथ हुआ था । रविवार दोपहर बाद मैसरजहां 25 की तबियत अचानक खराब हो गई जिसे पति आमीन ने कस्बे के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसकी हालत गम्भीर देखकर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल केे लिए रेफर कर दिया । पति आमीन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचता उससे पहले ही उसकी मौत हो गई । उसके बाद पति आमीन उसे वापस घर ले आया । सूचना पर पहुंचे मैसर जहां के परिजनों ने कोतवाली धौरहरा में दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है । पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इस बाबत कस्बा चौकी प्रभारी रामजीत यादव ने बताया कि परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर शव का पंचनामा करवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ