धौरहरा:धूमधाम से मनाया गया वन महोत्सव , पौधरोपण कर लिया देखरेख का संकल्प | CRIME JUNCTION धौरहरा:धूमधाम से मनाया गया वन महोत्सव , पौधरोपण कर लिया देखरेख का संकल्प
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धौरहरा:धूमधाम से मनाया गया वन महोत्सव , पौधरोपण कर लिया देखरेख का संकल्प



कमलेश

धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा वन रेंज में धूमधाम से वन महोत्सव मनाया जा रहा है। वन महोत्सव के अवसर पर आयोजित गोष्ठी के बाद वन क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में बीआरसी परिसर में विधायक व बीईओ ने पौधे लगाकर लोगों को पेड़ों का महत्व बता कर हर घर पेंड लगाने का संदेश दिया ।

वन महोत्सव के अवसर पर सोमवार को धौरहरा वन क्षेत्राधिकारी एनके चतुर्वेदी की अगुवाई में बीआरसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को वनों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि पेड़ कार्बन-डाई-ऑक्साइड का अवशोषित कर आक्सीजन देते हैं । बुजुर्गो ने इन्ही पेड़ो के नीचे साधना कर विश्व के कल्याण के लिए साधना की। विधायक ने सभी से पेड़ लगाने के साथ ही पेड़ों की सुरक्षा करने का संकल्प दिलवाया। पेड़ मानव जाति के मित्र हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर सभी को तत्पर रहना चाहिए। सरयू प्रकाश पाण्डेय ने पेड़ो को लगाने के साथ ही पेड़ों की सुरक्षा करने पर बल दिया। बीईओ ने कहा कि हम लोगों को एकजुट होकर पेड़ पौधों को लगाना चाहिए, सभी नागरिकोँ को पेड़ पौधों की देखरेख भी करनी चाहिए। क्योंकि यह हमें ऑक्सीजन के अलावा अन्य कई प्रकार की बीमारियों से भी बचाते हैं। यदि हम दूसरों का ध्यान रखेंगे तो हमारा भी कोई दूसरा ध्यान रखेगा। वन दरोगा किशन लाल कश्यप ने बताया कि पौधरोपण करने के साथ ही जन आंदोलन के माध्यम से पौधौ की सुरक्षा करनी चाहिए। उन्होंने हरि शंकरी पौधरोपण करने,पंच वाटिका व नव गृह वाटिका का रोपड़ करने पर बल दिया। खैर,पलास , अपामार्ग,पीपल आदि वृक्षों का रोपण करने से आपको ग्रह दोष से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। बीडीओ चन्दन देव पाण्डेय ने बताया कि विकास क्षेत्र के छह स्थानों पर मियां माकी जापानी टेक्नोलॉजी के तहत करीब छह हजार पौधों का रोपण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में किसान अपनी खाली पड़ी जमीनों पर देख-रख  करने की जिम्मेदारी लेकर पौधरोपण करवा सकता है । पेड़ किसानों के खेतों में मनरेगा योजना के तहत लगवाएं जाएंगे।  उन्होंने कहा कि वन क्षेत्राधिकारी एन के चतुर्वेदी ने कहा जन आंदोलन के माध्यम से ही पेड़ लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा संभव है । अंधा धुंध हुआ पेड़ो का कटान ही वन महोत्सव मनाने के लिए मजबूर कर रहा है यदि प्रत्येक व्यक्ति पेड़ लगाने के साथ ही उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले तो वन महोत्सव मनाने की आवश्यकता नहीं होगी। रेंजर ने गोष्ठी में मौजूद बच्चों को फलों के बीज खाली स्थानों पर डालने की सीख दी । कार्यक्रम में वन अधिकारियों ने बच्चों व बुजुर्गों की मौजूदगी में सभी लोगों को पेड़ पौधों को लेकर के समझाया और उनका महत्व बताया। कार्यक्रम के दौरान बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ। उसके बाद सभी ने बीआरसी परिसर में आम ,अमरूद ,सागौन , कचनार व गोल्ड मोहर आदि के पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में विधायक अनुज गोपाल शंकर अवस्थी ,सरयू प्रकाश पाण्डेय , बीडीओ चन्दन देव पाण्डेय , बीईओ आशीष कुमार पांडेय , एडीओ पंचायत रामायन गुप्ता , उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष युवराज शर्मा , मन्त्री प्रवीण कुमार दीक्षित , वन दरोगा किशन लाल , अनिल कुमार प्रथम ,वन दरोगा नरेंद्र सिंह,वन दरोगा बृजेश शुक्ला , वनरक्षक राजेश दीक्षित ,वनरक्षक अंबुज मिश्रा ,उत्तम पाण्डेय ,राकेश कुमार ,अनिरुद्ध मिश्रा,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिकाएं व छात्राएं जीजीआईसी की छात्राएं मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे