कावड़ियों में ख़ुशी की लहर,थानाध्यक्ष के कार्य की क्षेत्रवासी कर रहे सराहना
कमलेश
खमरिया खीरी:धौरहरा व उसके आस पास के क्षेत्र से सावन के पवित्र महीने में लाखों की संख्या में कावड़ लेकर छोटी काशी गोलागोकर्णनाथ को जाने वाले कावड़ियों के लिए इस बार खमरिया के नवागत थानाध्यक्ष के द्वारा क्षेत्र में पहली बार विश्रामालय बनवाया जाएगा। जिसकी जानकारी होते ही सावन शुरू होने से एक दिन पहले ही सुर्खियों में है। जिसको लेकर जहां कावड़ लेकर जाने वाले कावड़ियों में खुशी का माहौल है वही क्षेत्रवासियों में थानाध्यक्ष की कार्यशैली की सराहना शुरू हो गई है।
धौरहरा व उसके आस पास के क्षेत्र के गांवों से पवित्र सावन माह में लाखों की संख्या में कावड़ लेकर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ व अन्य शिव मंदिरों को जाने वाले कावड़ियों के लिए इस बार पहली दफ़ा नवागत थानाध्यक्ष खमरिया अजय राय ने द्वारा विश्रामालय की व्यस्था की जा रही है। जिसमें लंबी दूरी तय कर आने वाले कावड़ियों के रुकने की व्यवस्था होगी। जिसको लेकर सावन के शुरू होने पर कावंड़ लेकर रास्ते से गुजरने वाले कावड़ियों में जहां पहले से ही खुशी का माहौल है,वही थानाध्यक्ष के द्वारा कावड़ियों के लिए बनवाये जाने वाले विश्रामालय को लेकर क्षेत्रवासियों ने भी प्रशंसा शुरू कर दी है। ऐसा इस लिए भी है कि थाना खमरिया क्षेत्र में कावड़ियों के लिए पहली बार इस तरह विश्रामालय की व्यवस्था करने वाले वह पहले थानाध्यक्ष होंगे, इससे पूर्व कभी इस तरह की व्यवस्था किसी ने नहीं की थी। बताते चले कि थाना खमरिया एनएच 730 पर है जहां से धौरहरा,कटौली,खमरिया,ईसानगर,कफारा,सरसवा,सिसैया समेत जिले के अन्य क्षेत्रों से कावड़ में जल भरने के लिए कावड़िए बहराइच बॉर्डर पर स्थित सरयू नदी मे जल भरकर थाने के पास हाइवे से होकर ही गुजरते है। यही नहीं पड़ोसी जनपद बहराइच व सीतापुर के कई गांवों से भी बड़ी संख्या में शिवभक्त सरयू नदी में जल भरकर छोटी काशी गोलागोकर्णनाथ में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए कावड़िए कावड़ लेकर थाना खमरिया होते हुए ही जाते है। जिसको लेकर नवागत थानाध्यक्ष अजय राय ने कावड़ियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर विश्रामालय की व्यवस्था करवाई जायेगी,जो पूरे सावन के महीने भर रहेगी। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि सावन के पवित्र महीने में राह से गुजरने वाले कावड़ियों को कोई दिक्कत न हो उसके लिए विश्रामालय की व्यवस्था की जा रही है जो पूरे माह रहेगी, साथ ही बताया कि कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे थाना क्षेत्र को तीन सेक्टर में बांटा गया हैं, जहां पुलिस के जवानों की निश्चित ड्यूटी और मोबाइल पार्टी जगह जगह मौजूद रहेंगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ