एसटीएफ लखनऊ सहित गोंडा की देहात कोतवाली पुलिस ने मिलकर खोरहसा से किया गिरफ्तार
पं. बी के तिवारी
गोंडा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के निर्देश पर लम्बे समय से फरार चल रहे पुरस्कार घोषित वांछित को एस टी एफ लखनऊ व देहात कोतवाली की संयुक्त पुलिस ने गिरफ़्तार करने का दावा किया है।
जनपद के थाना परसपुर अंर्तगत रत्नेश पांडे उर्फ बबलू पुत्र अवध बिहारी निवासी ग्राम सुसुंडा थाना परसपुर गोंडा को आज एसटीएफ लखनऊ व देहात कोतवाली गोंडा पुलिस ने संयुक्त रूप से एक अभियान के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने बताया कि गिरफ्तार रितेश पांडेय के विरुद्ध थाना परसपुर,उमरी बेगमगंज, तथा थाना कोतवाली देहात में गुंडा एक्ट,गैंगस्टर सहित 376डी 504,506,174,147,148 149 तथा 352,506, के साथ 302,120 बी जैसे दर्जनों जघन्य अपराध दर्ज थे। तथा गिरफ्तार उक्त आरोपित द्वारा 2020 में एक नाबालिग बालिका के साथ दुराचार करते हुए जघन्य अपराध कारित किया गया था।जिसमें काफी दिनों से वांछित रत्नेश पांडेय फरार चल रहा था।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मंडल गोंडा ने 50000 रूपए का इनाम भी घोषित किया था। जिसे आज खोरहसा के पास से एसटीएफ लखनऊ की टीम के साथ थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ