Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

युवाओं में कौशल विकसित करने में संजीवनी जैसा है योग:सुधांशु द्विवेदी



निशी तिवारी 

 गोंडा: विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर गांधी पार्क में युवाओं के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य हेतु योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गांधी पार्क में योगाभ्यास करवाया गया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने उपस्थित युवाओं एवं बच्चों को योगाभ्यास करवाया।उन्होंने ने बताया कि  योग दर्शन या अष्टांग योग, सभी समस्याओं के निवारण हेतु आदर्श उपाय है। जो समग्र रूप से स्वास्थ्य सुनिश्चित कर्ता है और साथ ही साथ कौशल को भी विकसित करता है। विश्व युवा कौशल दिवस पर योग एक उपहार है।

       उन्होंने कहा आइए हम योग के साथ जीवन को जीने का जश्न मनाएं और इस दिन को अपने जीवन में चुनकर व योग करके स्वास्थ्य की दिशा में अपने दैनिक जीवन में कुछ व्यावहारिक कदम उठाएं।जिससे आप अपनी स्किल को पहचान सकेंगे। 

      योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि सभी युवाओं में कुशलता है बस जरूरत है उसे निखारने की और ये योग द्वारा संभव है। क्यूंकि  योग के नियमित अभ्यास से हमारे भीतर दिव्य-रूपांतरण, दिव्य-जागरण और दिव्य कौशल प्रतिष्ठित होता है। योग सर्व-समावेशी है।

शिविर के अंत में योगाचार्य ने कहा योग के नियमित अभ्यास से युवाओं के कौशल को बढ़ाने में मदद मिलती है l किसी भी देश के विकास के लिए यह दिवस बहुत मायने रखता है।इसी क्रम में उपस्थित समस्त युवाओं को नियमित रूप से योग करने का संकल्प भी दिलाया गया। 

शिविर में अनिल भट्ट, आशीष गुप्ता, नभ्य सिंह, अयांश, पार्थ विश्नोई, शिवा, तथागत,शौर्य, लक्ष्य, अक्षिति सिंह, रितिका, सिया, श्रीम, दित्या, आर्या, आध्या, सौम्या, अवंतिका, आज्ञा, प्रज्ञा, अनुभव, दिव्यम, बिट्टू, देवांस, काव्या, ओजस्विन, राघव आदि मौजूद रहे I

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे