अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 27 जुलाई को सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में इंटर हाउस भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा 3 से कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। भाषण का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर निडरता का अहसास दिलाना और उस डर को समाप्त करना था जिस डर के कारण कुछ भी कहने से हिचकते है। कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय की समन्वयक सीमा बंका के द्वारा किया गया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 3 की अरुणिमा जैसवाल (लिली हाउस) प्रथम, मिताशी दीक्षित (आर्किड हाउस) द्वितीय, आद्दविक श्रीवास्तव (लैवेंडर हाउस) तृतीय एवं जैनब खान (लैवेंडर हाउस) ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 की अपर्णा जैसवाल (लैवेंडर हाउस) प्रथम, मोहम्मद हुसैन (लिली हाउस) द्वितीय, अब्दुल (आर्किड हाउस) तृतीय एवं उड्डयन मिश्रा (लिली हाउस) चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5 की आयुषी त्रिपाठी (आर्किड हाउस) प्रथम, प्रद्युम्न जैसवाल (लैवेंडर) द्वितीय, अभिनयन मिश्रा (ट्यूलिप हाउस) तृतीय एवं आमिना खान (लैवेंडर हाउस) ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता के अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की निदेशिका इशिका ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में भाषण का विशेष महत्व है। जब आप विद्यार्थी जीवन में होते हैं तभी आप समाज को समझने का प्रयास करते हैं और खुद के भविष्य का निर्माण करते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम की प्रभारी वैशाली पांडे, समन्वयक सीमा बंका व अंजली सिंह ने विशेष योगदान दिया ।