Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...सीपीआई नेताओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 7 जुलाई को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित 12 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर सौंपा गया । पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा कामरेड हाजी नब्बन खां के आवास, कार्यालय आदर्श नगर पालिका सदर बलरामपुर के पास से जुलूस निकाल कर मेजर चौराहा, चौक, वीर विनय चौराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक, मंहगाई, बेरोजगारी, बिजली कटौती व अन्य मुद्दों को लेकर नारे बाजी की गई तथा सरकार विरोधी जमकर नारे लगाए गए ।



जिला अधिकारी को मांग पत्र को सौंप कर राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गई है की जनपद मुख्यालय पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए व जनपद बलरामपुर के अन्य तहसील मुख्यालयों में कम से कम 20 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था किया जाए। मांग पत्र के माध्यम से ये कहा गया है कि महंगाई चरम सीमा पर है, पेट्रोल, डीजल, दवाई, किताबें, गैस सिलेंडर, व जीवन उपयोगी वस्तुएं जैसे चावल, दाल, आटा, सब्जी, मसाला, तेल जीवन उपयोगी सभी सामान जो मंहगे हैं, उनका दाम तत्काल घटाया जाए। इसी तरह से जिला मेमोरियल चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय में बताया गया है की अल्ट्रासाउंड मशीन बंद है, जांच व दवा बाहर से लिखी जाती है, गरीब आदमी के लिए बाहर से जांच कारा पाना व दवा खरीद पाना पहुंच से दूर है तत्काल मशीन चालू कराई जाए एवं जांच व जीवन रक्षक दवाएं चिकित्सालय में ही निशुल्क उपलब्ध कराई जाए। मांग पत्र में निजी स्कूलों को लेकर मांग की गई है की निजी स्कूलों के मालिक शिक्षकों को कम तनख्वाह देते हैं और बच्चों के अभिभावकों से मनमानी फीस लेते हैं जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए। मांग पत्र के माध्यम से मांग करते हुए बताया गया है की वृद्धा पेंशन व किसान पेंशन इस समय लोगों को नहीं दिया जा रहा है तत्काल पात्र लोगों को दिलाया जाए तथा मनरेगा बजट जो कम कर दिया गया है उसे बढ़ाया जाए और गांव के मजदूर जो पलायन कर रहे हैं उनको मनरेगा द्वारा काम दिया जाए व गांव के मजदूरों के पलायन पर रोक लगाई जाए। जिले में हर परिवार को 35 किलो अनाज 2 रूपये प्रति किलो के दर से दिया जाए तथा जिन परिवारों के नाम राशन कार्ड में दर्ज नहीं है उन्हें दर्ज करने का आदेश दिया जाए एवं सभी लोगों का राशन कार्ड बनाया जाए। शहरी व ग्रामीण मजदूरों को रहने के लिए आवासीय पट्टा 15 डिसमिल जमीन दिया जाए व मकान बनाने के लिए 5 लाख रुपया दिया जाए। ग्राम शंकर नगर, भीखमपुर व कई अन्य गांव में नाली खड़ंजा नीची बनी है, बारिश में नालियों का पानी सबके घर के दरवाजे पर रुका रहता है, ग्रामों का बजट बढ़ाकर ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया जाए तथा गंदगी व प्रदूषण से लोगों को निजात दिलाई जाए। 20 जून को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच मथुरा बाजार में जनसभा कर के मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया गया था जो जनहित में है, उस पर कार्यवाही नहीं की गई है तत्काल कार्रवाई कराई जाए। शुगर फैक्ट्री, मील, कारखानों, निजी कंपनियों व भट्टा मजदूरों को साल के 12 माह काम दिया जाए और काम के हिसाब से उन्हें वेतन दिलाया जाए तथा निजी करण के द्वारा जो मजदूरों का शोषण हो रहा है उस पर रोक लगाई जाए। बेरोजगारों को काम दिया जाए या बेरोजगारी भत्ता दिया जाए जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। उत्तर प्रदेश के कई नगर पालिकाओं द्वारा गरीबों का गृह कर माफ कर दिया गया है, बाकी सब का हाफ कर दिया गया है लेकिन बलरामपुर आदर्श नगर पालिका द्वारा गृह कर बढ़ाया जा रहा है इस पर रोक लगाई जाए, जो गरीब हैं 200 वर्गमीटर छोटे मकान में रहते हैं किसी तरह से वो अपना गुजर-बसर कर रहे हैं, उनका गृह कर माफ करें व जिन्होंने जल कनेक्शन नहीं लिया है उनसे जल कर लेना उचित नहीं है वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए। इस अवसर पर कामरेड हाजी नब्बन खां, कामरेड सतीश श्रीवास्तव, कामरेड कल्लू सिंह चौहान, कामरेड सिकन्दर खां, कामरेड मोहम्मद इमरान, कामरेड अब्दुल कादिर, कामरेड पीताम्बर आजाद, मोहम्मद तुफैल खान, आदि पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे