पं बीके तिवारी
गोंडा : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परीक्षण के बाद से ही सोशल मीडिया पर ट्रेन के ठहराव को लेकर चर्चाएं जोर शोर से हो रही हैं जिस पर रेलवे ने विराम लगा दिया है।
लखनऊ से अयोध्या तक आने और जाने में अब साढ़े तीन घंटे से भी कम का समय लगेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल के दौरान जब 160 की रफ्तार से दौड़ी तो 100 मिनट में ही अयोध्या पहुंच गई। गोंडा के मनकापुर जंक्शन से 29 मिनट में यह ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी। आज पहली बार पूर्वोत्तर रेलवे में इसका आगमन होगा। 9 जुलाई से पूर्वोत्तर रेलवे इसे नियमित रूप से चलाने के लिए समय सारणी जारी किया है।
वंदे भारत हाई स्पीड ट्रेन 8 कोच वाली ट्रेन है। यह ट्रेन यूपी के कई शहरों को एक साथ जोड़ेगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर को 7 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। लेकिन ट्रेन का नियमित संचालन 9 जुलाई से होगा इसके लिए रेलवे ने समय सारणी जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे आगामी 7 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर से दो वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दो ट्रेनें गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस,गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से होकर गुजरेगी।
यह ट्रेन अयोध्या जंक्शन से होकर 302 किमी की दूरी चार घंटे से भी कम समय में तय करेगी। यह दूरी वंदे भारत जल्द पूरा कर लेगी। अभी इस रूट पर सफर करने पर करीब 4.30 से 5 घंटे का समय लगता है। हालाकी गोंडा जंक्शन के मनकापुर से महज 29 मिनट में यह ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी।
प्रधानमंत्री करेंगे वंदे भारत विशेष ट्रेन का उद्घाटन
02549 वंदे भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी आज 7 जुलाई को गोरखपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर सहजनवा से 15.54 बजे, खलीलाबाद से 16.08 बजे, बस्ती से 16.32 बजे, बभनान से 16.54 बजे, मनकापुर से 17.18 बजे, अयोध्या से 17.49 तथा बाराबंकी से 19.21 बजे छूटकर लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे 20.15 बजे पहुॅचेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित गाड़ी
22549 गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस 9 जुलाई, से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में 6 दिन शनिवार को छोड़कर गोरखपुर से 6.05 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 6.54 बजे तथा अयोध्या से 8.17 बजे छूटकर लखनऊ 10.20 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 22550 लखनऊ-गोरखपुर वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस 9 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में 6 दिन शनिवार को छोड़कर लखनऊ से 19.15 बजे छूटकर अयोध्या से 21.15 बजे तथा बस्ती से 22.32 बजे छूटकर गोरखपुर 23.25 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित चेयरकार के 7 तथा एग्जीक्यूटिव चेयरकार के 1 कोच सहित कुल 8 कोच लगाये जायेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ