Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:महिला के पांव से पायल चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें, मुकदमा दर्ज



गोंडा: चोरी के मामले में ताला तोड़कर, नकब लगाकर, चोरी के मामले अक्सर प्रकाश में आते हैं लेकिन एक शातिर चोर ने तो गजब ढा दिया। घर पर चारपाई डालकर सो रही महिला के पांव से पायल निकालकर भाग निकला । लेकिन घर पर तीसरी नजर बनाए कैमरे की कैद में हो गया मामले में पीड़िता के पुत्र ने स्थानीय पुलिस में चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया है।



मामला गोंडा जनपद के खरगूपुर थाना अंतर्गत सुसगंवा बालगोविन्द पुरवा गांव निवासी श्रवण कुमार गोस्वामी पुत्र दिलीप कुमार गोस्वामी ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।



सीसीटीवी में क्या है?

सीसीटीवी एक चारपाई पड़ी है जिस पर मच्छरदानी लगा हुआ है मच्छरदानी में कोई सो रहा है बाएं तरफ से आता है और रेकी करते हुए पैर के तरफ से ही घूम कर दाहिने तरफ आ जाता है ।


थोड़ा रुक कर सिर की तरफ जाता है जैसे यह जानने की कोशिश कर रहा हो कि चारपाई पर सोई महिला जाग रही है या सो रही है संतुष्टि प्राप्त कर फिर वापस लौट कर महिला के पैर के पास बैठ जाता है ।




क्या है आरोप

पीड़िता के पुत्र सरवन ने खरगूपुर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि 24 जून की रात उनकी मां मालती देवी चारपाई डालकर सो रही थी। रात 11:30 बजे गांव के तिलोरी पुरवा निवासी होली राम वर्मा पुत्र तीरथ दरवाजे पर आए और चोरी करने की नियत से आए और एक पैर का चांदी का पायल निकाल लिया। पायल निकालते हैं पीड़ित की मां जाग गई। जिससे आरोपी मौके से भाग निकला। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई।


मामले में खरगूपुर पुलिस ने नामजद आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे