गोंडा:मनकापुर क्षेत्र में लगातार हो रहे पेड़ों के अवैध कटान पर मनकापुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए जंगल से काटे गए साखू के बोंटो के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि मनकापुर क्षेत्र के टिकरी रेंज में इन दिनों वन माफिया सक्रिय हैं। जंगल क्षेत्र व जंगल के आसपास के हरियाली पर आरा चलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिसको लेकर मनकापुर पुलिस सजग दिखाई दे रही है आए दिन किसी ना किसी वन माफिया के विरुद्ध लगातार कार्रवाई देखने को मिलता रहता है।
बता दें कि अभी हाल ही में मनकापुर कस्बा चौकी प्रभारी अमर सिंह ने भी 23 बोंटा शीशम के लकड़ी के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया था।
मनकापुर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के टिकरी जंगल से बेशकीमती साखू के छः बोंटा लकड़ी पिकअप पर लाद कर ले जाते समय दरोगा बलिराम सिंह ने मय हमराही मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के देवरहना गांव निवासी उदयराज वर्मा पुत्र रामदीन को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया है।।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ