उमेश तिवारी
महराजगंज जिले में साइबर क्राइम शहर से लेकर गांव तक अपनी जड़े फैला रहा है। आए दिन साइबर फ्रॉड नए नए तरीकों से भोले-भाले लोगों को अपने जाल मे फंसाकर उनकी की सारी कमाई पर हाथ साफ कर लेते है।
ऐसा ही एक ताजा मामला महराजगंज जिले के कोल्हुई बाजार से आया है। जहां एक ठेला लगाने वाले गरीब युवक को साइबर ठगों ने जाल में फंसाकर उसके बैंक खाते से 8000 रूपए साफ कर लिये।
प्राप्त समाचार के अनुसार कोल्हुई बाजार में ठेले पर अंडा की दुकान लगाने वाले राजेश भूज के खाते से साइबर ठगों ने 8169 रुपये साफ कर लिये है।
पीड़ित राजेश भूज ने मीडिया को बताया कि 28 जून को उसके मोबाइल पर इंडियन पोस्ट ऑफिस बैंक से एक फोन आया। फोन पर मौजूद व्यक्ति खुद को बैंक मैनेजर बता रहा था। उस व्यक्ति ने राजेश को अकाउंड अपडेट करने की बात करते हुए उसका आधार कार्ड नबंर मांगा और फोन में आया OTP मांगा। इसके कुछ देर बाद ही राजेश के इंडियन पोस्ट ऑफिस बैंक के खाते से 8169 रुपये कटने का मैसेज आया। इसके बाद राजेश के पास फिर से उसी नंबर से फोन आया और उसने कहा कि 2000 रूपए आप और खाते में डाल दो फिर तुम्हारा सारा पैसा वापस आ जाएगा।
इसके बाद युवक को धोड़ाधड़ी का शक हुआ। पीड़ित युवक राजेश ने बताया कि यह रकम उसकी गाढ़ी कमाई थी।
पीड़ित राजेश ने कोल्हुई थाने और साइबर सेल में तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ