वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: रिसोर्स रूम पुलिस लाइन नगर क्षेत्र में पैरंट्स काउंसलिंग हेतु आयोजित मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र एवं उनके अभिभावको ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र विजय बहादुर मौर्य द्वारा किया गया lश्री नारायण यादव सहायक अध्यापक, अनिरुद्ध नारायण तिवारी वरिष्ठ सहायक प्रयास राजकीय अक्षम बालकों का उ म विद्यालय प्रतापगढ़ ने रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रतिभाग किया।अपना जीवन वृत्तांत यादव ने चर्चा किया।अनेक समस्या से लड़ते हुए ,कैसे सहायक अध्यापक के पद पर पहुंचे , जानकारी दिये, दोनों हाथ नहीं होते हुए भी सुन्दर लेखनी , स्पष्ट वक्ता, अच्छे व्यवहार कुशल अध्यापक है।तिवारी दिव्यांग होते हुए भी कुशल वरिष्ठ सहायक के पद पर समस्त कार्य का संपादन करते हैं।मौर्या द्वारा मिमेनटो भेंट कर सम्मानित किया गया।250,250 रू रिसोर्स पर्सन धनराशि भी प्रदान की गई।जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्रीमती शालिनी मिश्रा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवम सभी अभिभावकों को 21 दिव्यांगता के कारण व निवारण की जानकारी दी गई। आए हुए सभी दिव्यांग छात्र एवम उनके अभिभावकों को समोसा, कोल्ड-ड्रिंक ,पानी वितरित किया गया। अशोक वैश्य समेकित शिक्षा के प्रशिक्षक ने प्रकाश डाला , दीपशिखा सिंह ने मूक बच्चों को प्रशिक्षित करने के तकनीक बतायी। सुप्रिया सिंह ने इंटेलेक्चुअल दिव्यांग बच्चों की गतिविधियों पर चर्चा की ,रीता मिश्रा , मनीष पाठक ने लोविजन ,व दृष्टि समस्या पर चर्चा किया।