Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कमास स्थित मोक्षदा का सिंचाई विभाग के सहायक अभियंताओं की टीम ने किया सर्वेक्षण



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़, शासन द्वारा मिले निर्देश पर भगवान राम के मुंह धोने की स्थली मोक्षदा (कमास) अंतर्गत तहसील सदर को देखने के लिए  सिंचाई विभाग के सहायक अभियंताओं की एक टीम पहुंची। न केवल वहां पर हजारों झरनों वाले जलस्रोतों को देखा बल्कि वहां की प्राकृतिक रमणीयता को देखकर भावविभोर नजर आए। सहायक अभियंता सिंचाई अनिल कुमार, मनीष कुमार, इमरान खान की टीम ने बताया कि सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य द्वारा शासन को पत्र लिखा गया था उसी के परिपेक्ष में इस पौराणिक स्थल मोक्षदा का निरीक्षण करने आए हैं। इस संबंध में ग्राम सभा कमास के प्रधान प्रतिनिधि अजय मौर्य ने अधिकारियों को संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। बताते चलें कि आसपास के ग्रामीणों में यह धारणा है कि भगवान राम यहां से वन गमन जाते समय गुजरे थे और यहां मुंह धुला था। तब से यहां विशाल जल स्रोत है और सदैव यहां पानी निकलता रहता है। यहां भीषण गर्मी में भी जल निकलता है जो कभी सूखता नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे