हमारी समझ को बढ़ाने हेतु रिसर्च का काम करता हैं साइकोलॉजिस्ट:अंकित द्विवेदी | CRIME JUNCTION हमारी समझ को बढ़ाने हेतु रिसर्च का काम करता हैं साइकोलॉजिस्ट:अंकित द्विवेदी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हमारी समझ को बढ़ाने हेतु रिसर्च का काम करता हैं साइकोलॉजिस्ट:अंकित द्विवेदी



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। नगर क्षेत्र के शक्तिनगर, शुकुलपुर स्थित आनंदवन इण्टर कॉलेज में मंगलवार को साइकोलॉजिस्ट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित उक्त कार्यशाला में साइकोलॉजिस्ट अंकित द्विवेदी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने छात्र- छात्राओं को बताया कि मनोविज्ञान एक ऐसा विषय है, जो मनुष्य के विचारों और व्यवहारों को समझने के लिए किया जाता है। उन्होंने बताया कि मनोविज्ञान की मदद से हम अपने भीतर हो रहे अनुभवों को समझ सकते हैं। जिसके चलते अपनी जिंदगी में बेहतर माहौल बना कर अपनी आदतों में सुधार ला सकते हैं।द्विवेदी ने कहा कि साइकोलोजी के जरिये कमजोर, मेंटल हेल्थ वाले लोगों की मदद की जा सकती है। वे तनाव, अनिद्रा या चिंता जैसी मनोवैज्ञानिक समस्याओं वाले लोगों का इलाज उनके अंदर चल रही प्रतिक्रिया को पढ़कर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अगर कोई इंसान गुस्सा, प्यार, दुख, क्रूरता आदि को कंट्रोल नही कर पाता है तो इनका उपचार भी मनोवैज्ञानिक के पास होता है। इनका पता लगाने के लिए वे कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं जिसमें बातचीत, परीक्षा और मूल्यांकन शामिल हैं। इसके अलावा साइकोलॉजिस्ट अक्सर हमारी समझ को बढ़ाने के लिए रिसर्च का काम करते हैं कि मस्तिष्क कैसे काम करता है और यह व्यवहार को किस प्रकार प्रभावित करता है। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने साइकोलाजिस्ट टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे