लालगंज:शुरू हुआ नहर किनारों पर स्वच्छता अभियान, राहत | CRIME JUNCTION लालगंज:शुरू हुआ नहर किनारों पर स्वच्छता अभियान, राहत
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:शुरू हुआ नहर किनारों पर स्वच्छता अभियान, राहत



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। विधान परिषद की दैवीय आपदा कमेटी के दौरे को लेकर मंगलवार को सिंचाई विभाग ने नहर किनारे लगी झाड़ियों का सफाई अभियान शुरू किया। लालगंज के समीप लालगंज रजबहा में नेशनल हाइवे के राजेन्द्र नगर चौराहे से वन प्रभाग होते हुए कालाकांकर रोड तक नहर के दोनों किनारे लगी झाड़ियों को साफ कराया गया। इससे लोगों को दोपहर बाद आवागमन में सुविधा भी देखी गयी। अधिशाषी अभियंता अरविन्द वर्मा के निर्देश पर सहायक अभियंता गणेशशंकर श्रीवास्तव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। विभाग ने जेसीबी के साथ श्रमिकों की टोली के जरिए झाड़ियां हटवाये जाने में कडी मशक्कत की। सहायक अभियंता ने बताया कि भदारी माइनर की भी सफाई बरसात बाद करायी जाएगी। इस माइनर के भी दोनों तरफ झाड़ियांे को साफ कराने का अभियान शीघ्र शुरू किया जाएगा। बतादें रविवार को विधान परिषद सदस्य एवं दैवीय आपदा प्रबन्धन जांच समिति के अध्यक्ष उमेश द्विवेदी के नेतृत्व में लालगंज क्षेत्र का दौरा किया गया था। दौरे मे कमेटी ने नहर माइनरों पर झाड़ियों को देख नाराजगी जतायी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे