Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नौतनवां कस्टम कार्यालय के गोदाम में सड़ रहे तीन पिकअप टमाटर को किया गया नष्ट



उमेश तिवारी

 महराजगंज: शहरों में टमाटर की कीमत 100 रुपये के ऊपर पहुंच गई है। इतना ही नहीं कई बाजारों में टमाटर की कीमत 200 रुपये के पार पहुंच गया है। बाजार में घटिया क्वालिटी का टमाटर भी 100 रुपये किलो के भाव से मिल रहा है। टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर जहां आम जन परेशान है वहीं टमाटर की कालाबारी भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में धड़ल्ले से हो रही है जिस पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। बता दें कि बीते 1 जुलाई को तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में लाए गए 3 टन विदेशी टमाटर को जांच के उपरांत प्रयोगशाला से फेल होने के बाद कस्टम विभाग द्वारा नष्ट करने के दावों के बीच नौतनवां पुलिस व एसएसबी ने उसी दिन पुनः उक्त पिकप से विदेशी टमाटर की खेप को बरामद कर कस्टम के जिम्मेदारों की लाल टमाटर के साथ खेले गए काले करतूतों का पर्दाफाश कर उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया था जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए कस्टम आयुक्त लखनऊ आरती सक्सेना ने कस्टम अधिकारी समेत छ: अधिकारियों का तत्काल स्थानांतरण कर दिया था। लेकिन टमाटर कस्टम कार्यालय के गोदाम में ही सड़ रहा था जिसे आज 25 जुलाई दिन मंगलवार की पूर्वाहन नौतनवां स्थित एम.आर.एफ सेंटर में एस.एस.बी, कस्टम एवं पुलिस की टीम ने कुचलवाने के साथ जे.सी.बी द्वारा गड्ढा खोदवा कर जमीन में दफन कर दिया।

इस संबंध में नौतनवां कस्टम उप आयुक्त रमाकांत तिवारी ने बताया टमाटर के साथ पकड़े गए वाहन संख्या यूपी 56 ए.टी 2352, यूपी 56 ए.टी 4693 एवं यूपी 56 एटी 0405 टमाटरों के साथ कार्यालय प्रांगण में सड़ रहा था जिसे आज नौतनवां स्थित एम.आर.एफ सेंटर में कुचलवा कर जे.सी.बी द्वारा गड्ढा खुदवाने के पश्चात उसे दफन कर दिया गया है। उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से सशस्त्र सीमा बल 66 वी वाहिनी के एस.आई. जी. डी. तेजिंदर सिंह व कल्याण बजवा, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र यादव, कांस्टेबल हैदर अली, संपतिहां पुलिस चौकी से हेड कांस्टेबल रामायन प्रसाद, कांस्टेबल राजेश चौहान, तथा नौतनवां कस्टम के अधीक्षक रविन्द्र कुमार तिवारी, के.डी. सिंह, ठूठीबारी कस्टम से सुपरिटेंडेंट अरविंद कुमार, राजेश बहादुर सिंह सहित भरत प्रसाद मौर्या मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे