Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ट्रूकॉलर एप पर एसओजी नाम से आईडी बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार



रमेश कुमार मिश्रा 

तरबगंज गोंडा: ट्रूकॉलर एप्स फर्जी तरीके से नाम पद प्रदर्शित करना एक युवक को भारी पड़ गया है। एक गांव निवासी के शिकायत पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।



तरबगंज थाना क्षेत्र के कटहा के मजरे कइरहनपुरवा गांव निवासी शिवम सिंह पुत्र नाथू सिंह ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि, मेरे मोबाइल नं• •••••••7995 पर थाना क्षेत्र के मिश्र पुरवा मुजेड़ गांव निवासी अजय मिश्रा पुत्र स्व• ईश्वर शरण मिश्र के मोबाइल नं• ••••••••6072 के कालर एप्स पर SOG Lucknow Ajay लिखकर फोटो भी दिख रही थी, जिसे मैने अपने चाचा उमेश सिंह पुत्र गिरजाशंकर सिंह को दिखाया था । उक्त अजय मिश्रा द्वारा अपने मोबाइल पर SOG Lucknow लिखकर वा फोटो लगाकर जालसाजी की जा रही है।




यदि इस पर कानूनी कार्यवाही नही कि गई तो इसके द्वारा कोई बड़ी वारदात किसी भी व्यक्ति के साथ की जा सकती है। शिकायती पत्र के साथ वादी ने मोबाइल स्क्रीन साट भी संलग्न किया है।

जिसके एक स्क्रीन साट की फोटो में उसके हाथ में पिस्टल या रिवाल्वर जैसा सस्त्र दिख रहा है। 



मामले में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे