Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

देशभक्ति के रंग में रंगा पलिया:हर्षोउल्लास से मनाया गया आजादी का 77 वां स्वतंत्रता दिवस



आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी-स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज पलिया कलां खीरी में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।


विद्यालय के अध्यक्ष चांद कुमार जैन ने ध्वजारोहण किया उसके पश्चात सभी ने राष्ट्रगान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वृजेन्द्र सिंह डिप्टी कमिश्नर (GST) ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने कराया । विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनेक मनमोहक कार्यक्रम,  नाटक, देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए थारू परिधान रहा आकर्षण का केंद्र ।



विद्यालय के वैन चालक रिक्शा चालकों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर किया सम्मानित

विद्यालय के प्रबंधक एवं उपस्थित सभी अतिथियों ने छात्र छात्राओं को प्रतिदिन समय से स्कूल पहुंचाने का कार्य करने वाले ऐसे ई-रिक्शा , आटो चालक सभी ड्राइवर को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया अंगवस्त्र व सम्मान पाकर सभी आटो चालकों ने विद्यालय का आभार जताया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी की प्रतिनिधि के रूप में आरक्षी नेहा यादव , प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह प्रबंधक रामवचन तिवारी सह प्रबंधक शिवपाल सिंह अध्यक्ष चाँद कुमार जैन समेत प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी आचार्य आचार्या व हजारों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

विद्यालय के प्रबंधक राम बचन तिवारी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शित कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे