आबकारी ने औचक दबिश देकर की बड़ी कार्यवाही, दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज | CRIME JUNCTION आबकारी ने औचक दबिश देकर की बड़ी कार्यवाही, दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आबकारी ने औचक दबिश देकर की बड़ी कार्यवाही, दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। आबकारी एवं पुलिस टीम की औचक दबिश में जिले के लालगंज तथा लीलापुर थाना क्षेत्रों में लगभग तीस लीटर अवैध कच्ची शराब व चार कुन्तल लहन बरामद हुआ है। वहीं पुलिस ने एक नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम का केस भी दर्ज किया है। लालगंज के आबकारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव तथा पट्टी के आबकारी निरीक्षक आनन्द शुक्ला ने रविवार को सुबह लालगंज तथा लीलापुर थाना के अन्तर्गत दो गांवों में पुलिस टीम के साथ औचक दबिश दी। टीम ने लालगंज कोतवाली के भुवन का पुरवा, जलेसरगंज, कटरा तथा केशवपुर एवं लीलापुर थाने के गहरी में आकस्मिक दबिश में तीस लीटर कच्ची शराब व चार कुन्टल लहन बरामद किया। टीम ने बरामद लहन को मौके पर नष्ट करा दिया। टीम ने रानीगंज कैथौला के बरीबोझ निवासी रामसमुझ तथा एक अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम का केस दर्ज किया है। आबकारी निरीक्षक प्रवीण यादव का कहना है कि अवैध शराब को लेकर अभियान और सख्ती के साथ जारी रखा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे