Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:अमर सपूतों के त्याग व बलिदान को किया गया नमन, मिला स्मृति सम्मान



राकेश पांडे 

लालगंज, प्रतापगढ़। स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ पर सगरा सुंदरपुर बाजार में सामाजिक एकता महासंघ के द्वारा बलिदानियों की स्मृति में सभा का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष आरपी वर्मा ने ध्वजारोहण कर सामाजिक क्षेत्र के जरिए राष्ट्रीय एकता में योगदान देने वाले लोगों को तिरंगा ध्वज प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने आजादी के मूल्यों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता संजय पाण्डेय ने स्वतंत्रता आन्दोलन में योगदान देने वाले वीर सपूतों के त्याग व बलिदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, समाजसेवी बाबा नरेन्द्र ओझा, प्रमोद दुबे, साहित्यकार बाबूलाल सरल, राम नयन वर्मा को सम्मानित किया गया। संचालन अब्दुल वाहिद ने किया। आभार प्रदर्शन अब्दुल समद द्वारा किया गया। इसके पूर्व आयोजकों के द्वारा कार्यक्रम स्थल से पहाड़पुर मोड़ तक तिरंगा मार्च निकाला गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे