Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तहसील व नगर पंचायत में हुए विविध आयोजन



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर अगस्त क्रांति पर मेरी माटी मेरा देश अभियान का बुधवार को तहसील एवं नगर पंचायत के सांगीपुर वार्ड में समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ। तहसील पार्क में बड़ी संख्या में जुटे अधिवक्ताओं तथा कर्मचारियों व फरियादियों को एसडीएम लालधर सिंह यादव ने पंचप्रण का सामूहिक संकल्प दिलाया। एसडीएम ने राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की मजबूती का संकल्प दिलाते हुए देश की समृद्धि विरासत को गौरवशाली बनाए रखने का आहवान किया। भारत माता के जयकारे के साथ अमर सपूतों के जयघोष के बीच हुए कार्यक्रम में तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगों से राष्ट्र के प्रति कर्तव्यांे और दायित्वों के प्रति जागरूकता के प्रति संकल्पबद्ध होने पर जोर दिया। कार्यक्रम में एसडीएम न्यायिक सुरजीत सिंह ने देश की रक्षा व सम्मान की मजबूती की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। आभार प्रदर्शन नायब तहसीलदार पंकज ने किया। इधर आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर वीर सपूतों के बलिदान की स्मृति में नगर पंचायत लालगंज के सांगीपुर वार्ड में देवी मंदिर के समीप तालाब के निकट शिलालेख का चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने अनावरण किया। नपं अध्यक्ष अनीता द्विवेदी ने यहां कार्यक्रम में आजादी के दीवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम का संयोजन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम को महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल, उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह, संतोष पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, दीपेन्द्र तिवारी तथा शहजाद अंसारी ने संबोधित करते हुए अमृत महोत्सव को गौरवशाली अभियान बताया। इस मौके पर बीडी पटेल, बीके तिवारी, राजेश दुबे, कमलेश तिवारी, धीरेन्द्र मिश्र, नामवर सिंह, हरिश्चंद्र पाण्डेय, प्रभात श्रीवास्तव, तपन पाण्डेय, राकेशकांत मिश्र, किशोरी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे