Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:सड़क हादसे में तीसरे दिन मृतक का शव पहुंचा घर, परिजनों में कोहराम



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। अहमदाबाद से काम के सिलसिले मे राजस्थान जाते समय बीकानेर सड़क हादसे में मृतक फूलचंद्र प्रजापति का शव तीसरे दिन बुधवार को जब घर पहुंचा तो परिजनो मे कोहराम मच गया। लालगंज कोतवाली के सराय लालमती रामपुर निवासी मृतक फूलचन्द्र ने अहमदाबाद में एक कंपनी खोल रखी थी। बीते शनिवार को फूलचंद्र कंपनी के सहयोगी कुण्डा के समापुर निवासी अक्षय गौतम 27 तथा महेशगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर मजरे झींगुर निवासी मनीष गौतम 18 व लालगंज के बेलहा निवासी शिव बहादुर के साथ बिहार प्रान्त के रहने वाले चालक राजेश्वर सिंह के साथ कार से श्रीगंगा नगर के लिए निकले थे। सोमवार की सुबह बीकानेर के लूणकरण कस्बे के नाथवाड़ा गांव के समीप सामने से आ रही एक ट्रक ने कार मे टक्कर मार दिया था। दुर्घटना मे फूलचंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी थी। हादसे की जानकारी पाकर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे थे। शव का पीएम होने के बाद मृतक फूलचंद्र का शव बुधवार की दोपहर दो बजे घर पहुंचा। फूलचंद्र का शव देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। घर पर अंतिम संस्कार के रीति रस्म के बाद गमजदा परिजन व रिश्तेदार शव लेकर श्रृंगवेरपुर धाम अंतिम संस्कार के लिए गये। मृतक फूलचंद्र के छोटे बेटे प्रफुल्लचंद्र व बेटी रीना तथा पिंकी की शादी अभी नही हुई है। घर पर शव पहुंचते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग भी पहुंच गये। लोगों मे फूलचंद्र की मौत को लेकर खासा गम दिखा। गांव के बड़े बुजुर्गो ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे