दायित्व विकेंद्रीकरण सुचारू व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग:कार्तिकेय सिंह उपजिलाधिकारी पलिया | CRIME JUNCTION दायित्व विकेंद्रीकरण सुचारू व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग:कार्तिकेय सिंह उपजिलाधिकारी पलिया
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दायित्व विकेंद्रीकरण सुचारू व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग:कार्तिकेय सिंह उपजिलाधिकारी पलिया



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में छात्रा परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि कार्तिकेय सिंह,उपजिलाधिकारी ने कहा कि दायित्व विकेंद्रीकरण सुचारू व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग है।छात्रा परिषद के द्वारा छात्राओं में दायित्व बोध की भावना उतपन्न होगी।जिम्मेदार छात्राएं हीं आगे चलकर स्वर्णिम भारत के निर्माण में अहम भूमिका अदा करेंगी।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उप निबन्धक अनूप कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षित एवं संस्कारित छात्राएं हीं सक्षम व सम्रद्ध भारत का सृजन करेंगी।कर्तव्यनिष्ठ व कर्मठ छात्राएं हीं भारतमाता को पुनः परम् वैभव पर स्थापित कर सकती हैं।प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि छात्रा परिषद के माध्यम से छत्राओं में दायित्व निर्वहन व नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।छात्राओं में परिस्थितियों के अनुसार तात्कालिक सही निर्णय लेने की भावना बलवती होती है।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय के जीजाबाई,दुर्गावती व लक्ष्मीबाई सदन की छत्राओं को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व भारतमाता के वंदन,अभिनन्दन से हुआ।इस अवसर पर आकृति गुप्ता,कृतिका वर्मा, माया वर्मा, अर्चना शुक्ला, रचना मिश्रा ,निहाल सहित सम्पूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन सामाजिक विज्ञान शिक्षिका शालिनी चौधरी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे