Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विधायक विश्वनाथगंज एवं जिलाधिकारी ने शहीद नायब सूबेदार लालजी यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र, अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा, सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह एवं जनप्रतिनिधिगणों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आज विकास खण्ड सदर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बहलोलपुऱ में पहुॅचकर शहीद नायब सूबेदार लालजी यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी ने शहीद के परिवार के सदस्यों को आश्वस्त करते हुये कहा कि इस दुःख की घड़ी में शासन एवं प्रशासन आपके साथ है। शहीदों की शहादत का कोई मूल्य नही चुकाया जा चकता। शहीद के परिवार को शासन द्वारा हर सम्भव मदद की जायेगी। शहीद के परिवारजनों ने जिलाधिकारी को मांग पत्र भी सौंपा। जम्मू कश्मीर के लेह में तैनात सदर ब्लाक के बहलोलपुर निवासी नायब सूबेदार लालजी यादव भारत मां की सीमा की रक्षा करते हुये रविवार को शहीद हो गये। रविवार शाम ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्टअटैक आ गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे