वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा खरवई में शहीद अनिल सिंह के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने कार्यक्रम में सम्मलित होकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए व उनके राष्ट्र सेवा में दिए बलिदान को याद करते हुए बताया कि 1999 हुए कारगिल युद्ध के दौरान अपने पराक्रम एवं शौर्य से पाकिस्तानी सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। किंतु उसी युद्ध में गोली लगने के कारण अनिल सिंह शहीद हो गए।इस देश की एकता अखण्डता को अक्षुण रखने में शहीदों के बलिदान को हम कभी भुला नहीं सकते।इस अवसर पर दिनेश कुमार गुप्ता, नवीन सिंह मण्डल अध्यक्ष ,विजय कौशल मण्डल अध्यक्ष, शिवाकांत द्विवेदी, संतोष सिंह पूर्ब सैनिक, कैप्टन एम. पी मिश्रा ,राधेश्याम मिश्र पूर्व सैनिक,आलोक आजाद जाबांज हिन्दुस्तान अध्यक्ष,बलराम भोजपुरी गायक व आलोक तिवारी कार्यक्रम संचालक एवं अन्य गण मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल शहीद के परिवार को सम्मानित भी किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ