बहराइच:घाघरा नदी की तेज कटान देखकर दहशत में ग्रामीण | CRIME JUNCTION बहराइच:घाघरा नदी की तेज कटान देखकर दहशत में ग्रामीण
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच:घाघरा नदी की तेज कटान देखकर दहशत में ग्रामीण



राजकुमार शर्मा

बहराइच :- जनपद बहराईच के तहसील मोतीपुर अंतर्गत चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर स्थित घाघरा नदी का जलस्तर कम होते ही नदी के निचले इलाकों में कटान होना शुरू हो गई है। कटान के चलते सैकड़ो ग्रामीणों के घरों के अस्तित्व पर संकट के बादल खड़े हो गए हैं। घाघरा नदी की तेज कटान में वर्षों पुरानी रामचीज की पुलिया भी समाहित हो गई है।वहीं कटान की सूचना स्थानीय लेखपाल रवि वर्मा को भी दी गई कदन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लेखपाल रवि वर्मा के द्वारा काटन की स्थिति का जायजा लिया गया और रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी गई इस दौरान लेखपाल रवि वर्मा ने बताया कि कटान के मुहाने पर स्थित एक ग्रामीण राजू के परिवार को पंचायत भवन में पनाह दी गई है।वहीं पिछले दो दिनों से लगातार घाघरा नदी की कटान हो रही है जिसके चलते उपजाऊ भूमि के साथ-साथ फसल भी नदी में समाहित हो रही है। जिससे ग्रामीण काफी दहशत में है ग्रामीणों के मुताबिक अब उनके घरों से घाघरा नदी की दूरी मात्र 100 मीटर के आसपास रह गई है।ग्रामीणों ने एक बार फिर बांध और ठोकर के निर्माण की मांग की है इस दौरान प्रदीप सिंह, रामचीज, हीरा गौतम, कमला प्रसाद, अमृतलाल, रघुवीर, लक्ष्मण, जोगिंदर, भीम, विजय, रवि, राजू, कमल, भोला के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे