Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

BALRAMPUR...बीएड परीक्षा का तीसरा दिन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध एम एल के पी जी कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर गुरुवार को बीएड परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम वर्ष 641 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी ।


3 अगस्त को महाविद्यालय प्राचार्य केंद्राध्यक्ष प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध 08 महाविद्यालयों के बीएड की मुख्य परीक्षा एम एल के पी जी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर चल रही है। केन्द्र पर एम एल के कॉलेज के अतिरिक्त विमला विक्रम महाविद्यालय पचपेड़वा, शक्ति स्मारक संस्थान, हाजी इस्माइल सादुल्लाहनगर, राम तीरथ चौधरी उतरौला, फैसल महाविद्यालय तुलसीपुर, सत्यनारायण उच्च शिक्षण संस्थान श्रावस्ती व चौधरी लालता प्रसाद श्रीदत्तगंज के परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा के सकुशल संचालन व नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए विशेष आंतरिक सचल दस्ते बनाये गए हैं जो महाविद्यालय के मुख्य द्वार सहित परीक्षाकक्ष में भी परीक्षार्थियों पर अपनी नज़र रख रहे हैं। परीक्षा प्रभारी डॉ सद्गुरु प्रकाश व सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने बताया कि परीक्षा अपराह्न 02:30 से 05:30 के मध्य कराई जा रही है। तीसरे दिन बीएड द्वितीय वर्ष के पंजीकृत 650 में से 651 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 09 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे