अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर की बहुप्रतीक्षित फुलवरिया बाईपास पर उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है । सदर विधायक पलटू राम ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक एपी सिंह के साथ उपरिगामी सेतु का शनिवार को निरीक्षण किया ।
13 अगस्त को सदर विधायक पलटू राम ने फुलवरिया बाईपास पर बन रहे ऊपरिगामी सेतु के कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक एपी सिंह के साथ सेतु का निरीक्षण किया । विधायक ने बताया कि उनके तथा सेतु निगम के विशेष प्रयास से रिकॉर्ड समय में पुल का निर्माण लगभग 95% पूर्ण हो चुका है । अब केवल फिनिशिंग का कार्य शेष है, जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा । उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि सितंबर के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा और आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस पुल के शुरू हो जाने से नगर के अंदर जाम की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा तथा बाहर से मारने वाले भारी वाहनों को कम समय में बाहर बाहर ही निकल जाने में सुविधा होगी । परियोजना प्रबंधक एपी सिंह ने बताया की अगस्त 2021 में फुलवरिया बाईपास पर ऊपरिगामी पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जिसे जनवरी 2023 में बनकर तैयार होना था । रेलवे विभाग के हिस्से में निर्माण कार्य में देरी हुई, एनओसी ना मिलने के कारण विलंब हुआ, फिर भी विधायक सदर पलटू राम व जिला अधिकारी अरविंद सिंह तथा उनके स्वयं के विशेष प्रयास से रेलवे विभाग का एनओसी प्राप्त कर त्वरित गति से निर्माण कार्य पूरा कराया गया है । उन्होंने कहा कि पुल पर सड़क के पिच तथा साइड में पेंटिंग व स्ट्रीट लाइट का विद्युत कार्य शेष बचा है, जिसे अगस्त के अंत तक अथवा सितंबर के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा ।उन्होंने बताया कि 700 मीटर लम्बे आरोही ब्रिज पर लगभग 34 करोड रुपए की लागत आई है । पुल के बन जाने से एक ओर जहां लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं बाहर से आने वाले वाहनों को कम समय में आवागमन करने में सुविधा होगी । उन्होंने इसके लिए सदर विधायक के प्रयास की सराहना की । निरीक्षण के दौरान विधायक व परियोजना प्रबंधक के साथ सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, पवन शुक्ला, आकाश पांडे तथा आशीष मिश्रा सहित विभाग के कर्मचारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ