अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सिटी मांटेसरी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में चल रहे 10 दिवसीय यूपी 51 वी बटालियन एनसीसी के 159 संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को मौजूद अधिकारियों तथा कैडेटो को स्वास्थ्य टीम द्वारा फाइलेरिया की दवा खिलाई गई ।
12 अगस्त को बलरामपुर सिटी मोंटेसरी गर्ल्स डिग्री कॉलेज मे चल रहे 51 यू पी. बटालियन के अंतर्गत वार्षिक प्रशिक्षण कैंप 159 मे कैंप कमांडेंट एपीएस पटवाल, एनसीसी अधिकारी मेजर एच. पी. वर्मा, मेजर बंदना पांडेय, लेफ्टिनेंट शशांक, लेफ्टिं विष्णु सैनी, थर्ड आफिसर रोहणी, थर्ड आफिसर सफीक, सिविल स्टाफ एवं समस्त कैडेट को फैलेरिया की दवा खिलाया गया । इसके अलावा मौजूद लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए फार्मासिस्ट सुनील गुप्ता तथा अश्वनी तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है ।
Tags
स्वास्थ्य