अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 7 अगस्त को बलरामपुर सिटी मान्टेसरी गर्ल्स महाविद्यालय मे चल रहे 51 बीएन एनसीसी शिविर वार्षिक प्रशिक्षण कैंप 159 का आज तीसरे दिन 9 वी बीएन एसएसबी बलरामपुर की डिप्टी कमांडेंट नैंसी सिंगला ने कैडेटो को नेपाल भारत सीमा के संबंध की जानकारी दी और कहां की भारत और नेपाल के बीच मैत्री का संबंध प्रगाढ़ है ।
इसी प्रकार भूटान भारत सीमा भी भाईचारे के विचारधाराओं से चलता है । उन्होंने ने बताया कि आपको सेना में जाने के लिए क्या-क्या तैयारियां करनी चाहिए जिससे आप आसानी से एक ओहदे पर पहुंच सके । उन्होंने कैडेट से वार्तालाप करने के पश्चात कैडेट को एक अच्छे नागरिक होने की सीख बताई । कैंप कमांडेंट ए पी एस पटवाल ने कैडेट को भारत से लगने वाले सभी देशों की सीमा पर कार्य करने वाले सैनिक और अर्धसैनिक की जानकारी प्रदान की । उन्होंने एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट को स्मृति चिन्ह प्रदान कर 51 यू पी बटालियन की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ