अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 12 अगस्त को पूर्व सांसद श्रावस्ती के जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर उन्हें तुलसीपुर में प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर अनुरोध पत्र दिया । उन्होंने बताया कि पिछले दिनों तुलसीपुर के व्यापारियों ने हमसफर ट्रेन के ठहराव की मांग से की थी । उन्होंने रेल मंत्री से मिलकर क्षेत्रवासियों की मांग से अवगत कराया । पूर्व सांसद ने बताया कि रेल मंत्री ने ट्रेनों के ठहराव को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया है। रेल मंत्री को सौंपे ज्ञापन में पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा है कि उनके लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती के बलरामपुर जिले का तुलसीपुर रेलवे स्टेशन अमृत स्टेशन से आच्छादित है । साथ ही तुलसीपुर भारत के 51 सिद्धपीठों में एक मां पाटेश्वरी देवी का पौराणिक स्थल है । भारत नेपाल सीमा के अत्यंत निकट होने के कारण यहां प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालु आते जाते हैं । बावजूद इसके राष्ट्रीय राजधानी एवं अन्य प्रमुख स्थानों तक कोई भी सीधी रेल सेवा न होने के कारण श्रद्धालुओं एवं अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
पूर्व सांसद ने यात्रियों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए रेलमंत्री से तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर हमसफर ट्रेन के ठहराव की मांग की है। साथ ही उन्होंने माता वैश्नव देवी कटरा अथवा जम्मू के लिए एक जोड़ी नई ट्रेन संचालित करने के साथ-साथ सत्याग्रह एक्सपे्रस 15273-15274 का मार्ग परिवर्तित कर इसे गोण्डा बलरामपुर तुलसीपुर नवगढ़ गोरखपुर मार्ग से संचालित किए जाने की मां की है। पूर्व सांसद ने बताया कि ऐसा होने से क्षेत्रवासियों को दिल्ली से बिहार तक की सीधी रेल सेवा का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री ने इस पर सकारात्मक आश्वासन दिया है। जल्द ही इसके परिणाम सामने होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ