Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर मंगलवार को ग्राम पंचायत हंसुआडोल एवं सहिबरा  में बृहद स्वास्थ्य कैंप का आयोजन तराई एनवायरमेंट अवेयरनेस समिति एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा बलरामपुर के संयुक्त प्रावधान में आयोजित किया गया ।



 15 अगस्त को तराई एनवायरमेंट समिति तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पूर्व सांसद चंद्रभाल मणि तिवारी द्वारा किया गया । शिविर में चिकित्सक सर्जन डॉ वाई पी गुप्ता, डॉक्टर सीबी सिंह दंत चिकित्सक, अजय श्रीवास्तव बलरामपुर पैथोलॉजी, सुनील कुमार गुप्ता फार्मासिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर जोकहिया, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र, संस्था के कार्यकर्ता पुरुषोत्तम तिवारी, मनीष शुक्ला व आलोक कुमार मिश्र उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि पूर्व सांसद चंद्रभान मणि तिवारी ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं संस्था के कार्यों का सराहना करते हुए कहा कि आज इस समय आई फ्लू, डेंगू, खुजली व दाद सहत अन्य स्किन डिजीज मियादी बुखार जैसी बीमारियां गांव में बहुतायत से व्याप्त हैं । ऐसे समय में यह चिकित्सा कैंप ग्राम वासियों को एक बड़ी राहत प्रदान कर रहा है ।बलरामपुर पैथोलॉजी के सहयोग से महिलाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट कर उन्हें उच्च गुणवत्ता की आयरन टेबलेट की किट जीव दया फाउंडेशन द्वारा  वितरित किया गया । दोनों ग्राम पंचायतो में मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चों ने भाग लिया । जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए के कैप्सूल भी खिलाया गया दोनों कैंप में 380  मरीजों को चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे