Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...बीसीएम द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 14 अगस्त को बलरामपुर चीनी मिल द्वारा शुरू किए गए वृहद वृक्षारोपण अभियान का मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम तथा विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने पौधरोपित करके अभियान का शुभारंभ किया । अतिथियों के साथ बीसीएम के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता, प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल, अपर प्रधान प्रबंधक वित्त बी एन ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीप सिंह सहित तमाम मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पौधरोपित करके अभियान में भागीदारी की ।



मुख्य प्रधान प्रबंधक श्री गुप्ता ने कहा कि विगत तीन वर्षों में चीनी मिल द्वारा 2 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है । इस वर्ष 40 हजार पौधरोपण करने का लक्ष्य है, जिसे एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाएगा । उन्होंने कहा की पौध लगाने के साथ-साथ उन्हें बचाने की व्यवस्था मिल पूरी तरह कर रही है जिसका नतीजा सामने दिखाई दे रहा है कि लगाए गए पौधों में से 80% पौधे सुरक्षित है ।



उन्होंने जानकारी दी थी नगर के सौंदरीकरण के लिए मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से राष्ट्रीय राजमार्ग 330 बलरामपुर गोंडा मार्ग पर प्रवेश द्वार, बलरामपुर चीनी मिल के गेस्ट हाउस गेट पर सेल्फी प्वाइंट तथा भगवतीगंज चौराहे का निर्माण कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हमें शहर को इंदौर जैसा साफ सुथरा बनाने का लक्ष्य रखना चाहिए और जब हम सब यह ठान लेंगे तो यह कार्य संभव है ।



सदर विधायक पलटू राम ने बलरामपुर चीनी मिल द्वारा किए जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी चीनी मिल द्वारा ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा । उन्होंने बताया कि चीनी मिल द्वारा शहर के सौंदरीकरण के लिए जो कार्य कराए जा रहे हैं वह प्रशंसनीय हैं । नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मिल के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि बलरामपुर को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने के लिए चीनी मिल का सहयोग आवश्यक है, जिसके सहयोग से हम नगर पालिका क्षेत्र को स्वच्छ सुंदर एवं ग्रीन बलरामपुर बनाने में सफल होंगे ।



प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि हमें बलरामपुर नगरपालिका को भारत की सबसे सुंदर इंदौर नगर पालिका के समकक्ष खड़ा करना है, जिसमें बलरामपुर चीनी मिल पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है ।



वृक्षारोपण कार्यक्रम में केमिकल डिविजन के प्रधान प्रबंधक महेंद्र अग्रवाल, प्रबंधक उत्पादन ओम पाल सिंह प्रधान प्रबंधक यांत्रिकी योगेंद्र सिंह बिष्ट अपर प्रधान प्रबंधक उत्पादन एस डी पांडे, उप प्रधान प्रबंधक आईटी दिनेश सिंह चौहान, सहायक प्रधान प्रबंधक गन्ना अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक गन्ना केपी सिंह, वरिष्ठ उप प्रबंधक मानव संसाधन हरीश सिंह, श्रम कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, वरिष्ठ टाइम प्रबंधक राम मोहन सिंह, प्रबंधक विद्युत अंकुर अग्रवाल, संदीप कुमार, ग्राम प्रधान महेश मिश्रा व आकाश पांडे सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों कर्मचारी स्थानीय लोगों तथा विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे