कमलेश
खमरिया खीरी:एक तरफ मिशन चंद्रयान 3 की सफलता पर जहां पूरा देश देर रात तक जश्न में डूबा रहा। वहीं गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख ईसानगर व उनके परिवार ने भी इस बड़ी सफलता पर खुशी का इजहार किया है।
गुरुवार को सुबह भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख ईसानगर आलोक कटियार (दीपू) के नेतृत्व में उनके निवास पर एकत्रित परिवार व गांव के लोगों ने चन्द्रयान 3 की सफल लैंडिंग व प्रज्ञान रोवर के चंद्रमा पर उतरने व उसके द्वारा भेजी गई तस्वीरों को देखकर खुशी व्यक्त करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाया और सफलता की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख आलोक कटियार उर्फ (दीपू) ने कहा कि भारत ने आज अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और नया इतिहास रचा है,जिस पर पूरा देश अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इसरो के वैज्ञानिकों ने अपनी मेहनत और ज्ञान के बल पर एक सौ चालीस करोड़ देशवासियों का मस्तक पूरे विश्व में ऊंचा कर दिया है। मां भारती के ऐसे सपूतों को मेरा बार-बार वंदन और अभिनंदन है। इस अवसर पर खुशी का इजहार करने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख के भाई अरविंद कटियार (पप्पू),अरुण कटियार (नीलू) ज्ञानेंद्र कटियार भतीजे आदेश कटियार,अखिल कटियार, पुत्र व पुत्री सचिन कटियार,शैफाली कटियार के साथ साथ बबलू कटियार व गांव के अन्य लोग मौजूद रहे।