खमरिया पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ़्तार



कमलेश

खमरिया खीरी:पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित/वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी के अभियान में गुरूवार को खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में गठित टीम ने क्षेत्र में वांछित वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर दो वारंटियों को गिरफ़्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गुरुवार को खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में वांछित वारंटियों के खिलाफ़ चलाए गए अभियान के अंतर्गत उपनिरीक्षक रामसुख पाण्डेय,सिपाही विनोद गुप्ता,नरेंद्र यादव,बीरेंद्र सिंह,अरविंद गौतम व प्रदीप कुमार ने क्षेत्र के लखपेड़ा गांव निवासी वारंटी विश्राम पुत्र खुशीराम समेत पहाड़ी पुत्र रामआसरे को गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद सम्बंधित न्यायालय भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने