मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था हो रही चौपट:प्रमोद तिवारी | CRIME JUNCTION मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था हो रही चौपट:प्रमोद तिवारी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था हो रही चौपट:प्रमोद तिवारी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था पर लगातार चोट पहंुचाने को लेकर हमला बोला है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि सिर्फ चंद पूंजीपतियों का हित साधने मे जुटी मोदी सरकार को डॉलर के मुकाबले रूपये के निचले स्तर पर रोज लुढ़कने की जरा सी भी चिन्ता नही है। उन्होनंे कहा कि रूपये के लगातार इस गिरावट से पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही जनता को और ज्यादा मंहगाई बढ़ने से रोजी रोटी के लिए भी मुश्किलों का दर्दनाक सामना करना पड़ेगा। राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि खानेपीने की वस्तुओं के साथ दवाओं तथा पढ़ाई लिखाई पर भी कीमती की यह बढ़ोत्तरी जनता के लिए असह बोझ साबित हो रहा है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं और डीजल व पेट्रोल के बढेे भाव भी लोगों के मन में मंहगाई की चिन्ता को साल रही है। सोमवार को रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जीडीपी में भी प्रतिकूल असर रोज पड़ रहा है। उन्होनें कहा कि इससे भी वैश्विक पटल पर भारत की आर्थिक साख को सरकार की कमजोरी बटटा लगा रही है। सांसद प्रमोद तिवारी ने अर्थव्यवस्था के क्षेत्र मे चिंताजनक हालात का जिक्र करते हुए कहा कि विदेशी मुद्रा भण्डारण में भी भारी गिरावट के अर्थशास्त्रियों के द्वारा लगातार मिल रहे संकेत से भी मोदी सरकार बेखबर है। मीडिया से बातचीत में राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी के लददाख दौरे का जिक्र करते हुए चीनी सैनिकों के भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की वहां के नागरिकों के द्वारा भी पुष्टि को केन्द्र की मौजूदा भाजपा सरकार के लगातार झूठ पर तमाचा कहा है। उन्होंने कहा कि लददाख में रहने वाले लोग साफ कह रहे हैं कि चीनी सैनिकों ने उनका चारागाह छीन लिया है। इससे सीमावर्ती क्षेत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच आ रही है और वहां बेरोजगारी भी लोगों के लिए चिन्ता का विषय बन गयी है। वहीं राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने प्रदेश में बिजली संकट तथा सिंचाई के क्षेत्र में भी सरकार के प्रबन्धन की कमी को आड़े हाथ लिया। उन्होने कहा कि धान की फसल खेतों में सूखने के कगार पर आ पहुंची है। श्री तिवारी ने कहा कि इसके बावजूद नहरों में आज तक टेल तक पानी पहुंचना किसान के लिए बुरा सपना ही साबित हुआ है। बिजली की आपूर्ति भी ध्वस्त होने के कारण किसान फसल की बर्बादी की चिन्ता में एक जून की रोटी भी सकून से नहीं खा पा रहा है। उन्होनें कहा कि सूबे की सरकार अतिरिक्त बिजली नहीं खरीदने की जिद पर अड़ी हुई है। सरकार की इस जिद के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमोद तिवारी ने लोगों के बीच मची त्राहि त्राहि को भाजपा के चाल चरित्र और चुनावी घोषणाओं की विफलता की अब तक की शर्मनाक असलियत करार दिया। दौरे में राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने नाग पंचमी पर बाबा घुइसरनाथ धाम में मत्था टेका। यहां दर्शन पूजन कर लोगों के कल्याण की देवाधिदेव से प्रार्थना की। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने लोगों से मुलाकात में नाग पंचमी के पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए सौहार्द के पर्व पर भाईचारे तथा बंधुत्व की भावना को मजबूत बनाने के प्रति संकल्पबद्ध होने का भी आहवान किया। लालगंज नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यवसायिक पारदर्शिता व गुणवत्ता को उपभोक्ता सेवा का मूल ठहराया। कार्यक्रम का संयोजन दीपेन्द्र सिंह व अधिवक्ता केबी सिंह ने किया। इसके पूर्व राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी का जिले की अगई सीमा पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रमुख ददन सिंह, पप्पू तिवारी, रामचंद्र तिवारी, जय सिंह, सत्येन्द्र सिंह, छोटे सिंह के संयोजन में माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद ने रायपुर तियांई, कैथौला, रामगंज बाजार, देउम चौराहा, अमावां में भी लोगों से मुलाकात कर समस्याओं की सुनवाई की। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह, लालगंज प्रमुख अमित सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, केडी मिश्र, डा. अमिताभ शुक्ल, रामबोध शुक्ल, दयाराम वर्मा, हरिश्चंद्र अग्रहरि, आचार्य राजेश मिश्र, गुडडू सिंह, सुधाकर पाण्डेय, आशीष उपाध्याय, मुरलीधर तिवारी, छोटे लाल सरोज, भइयाराम तिवारी, त्रिभु तिवारी, अतुल शुक्ला, भूपेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र द्विवेदी, शास्त्री सौरभ त्रिपाठी, खुर्शीद शेख, बेलाल रहमानी, प्रभात ओझा, सिंटू मिश्र, रामू मिश्र, बृजेश द्विवेदी, संजय सिंह, मुन्ना शुक्ला, जगदीश तिवारी बब्लू, आशीष मोदनवाल, आदित्य तिवारी, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, राजू मिश्र, रिंकू सिंह परिहार, आशुतोष मिश्र, लालजी यादव, रघुनाथ सरोज आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे