Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज: वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, आधा दर्जन वन माफियाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लकड़ी लदी गाड़ी किया जब्त



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा :टिकरी रैंज के वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक की अगुआई मे जगंली लकड़ी काटकर ले जाने के पिकअप पर लदा 4 बोटा सागौन मय पिककप पकड़ा। 6 लोगों के ऊपर वनविभाग की विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज। जंगल की सुरक्षा से खिलवाड़ करना वनमाफियाओ को अब और भी भारी पड़ेगा। रात्री गश्त बढाया गया है ।


मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की भोर मे जंगली लकड़ी को पिकअप पर लादकर कर ले जा रहे लोगों का वनविभाग टिकरी रेंज वनक्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने घेर लिया। जिससे वनमाफिया पिकअप छोड़कर फरार हो गए । पिकअप में चार बोटा जंगली सागौन बरामद वन विभाग अधिनियम तहत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। टिकरी रेंज अधिकारी विनोद ने कहा कि मंगलवार के भोर में लिदेहना ग्रंट पास के जंगल से निकलकर दुर्जनपुर जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों पिकअप आता दिखाई दिया। जब वनरक्षक  पिकअप को घेरने का प्रयास करने  लगे तो पिकअप सवार सभी पिकअप छोड़ भाग गये।  पिकअप का जांच पड़ताल किया गया तो 4 बोटा जंगली  सागौन बरामद हुआ।  इस मामले मे क्षेत्र के लोहराडाड निवासी अजय पांडेय पुत्र सुरेन्द्र पांडे , घनश्याम निषाद दौलतपुर दुर्जनपुर, गोविंद, संकू , संतोषी और विष्णु निवासीगण मौहारी नरायनपुर कोतवाली मनकापुर सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पिकअप और लकडी जब्त कर लिया गया है । वन विभाग के इस कारवाई से वन माफियाओं में हड़कंप मच गया।इस बाबत टिकरी रेंज अधिकारी ने बताया कि वनमाफियाओ के मंसूबे पर पानी फेरने के उद्देश्य से आज से जंगल में गश्त बढ़ा दिया गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे