Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रदेश में दोहरी मार झेल रहे त्रस्त किसानों की पीड़ा पर विधायक मोना ने सदन में दागा सवाल



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता एवं जिले की रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने मानसून सत्र में मंगलवार को विधानसभा में प्रदेश में सूखे एवं बाढ़ से किसानों पर हो रही दोहरी मार को लेकर सरकार से सवाल दागा। सरकार ने कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना के नियम-56 के अर्न्तगत उठाए गए सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर सरकार ने चर्चा की मांग को स्वीकार भी कर लिया। विधायक मोना ने गृह जनपद प्रतापगढ़ समेत प्रदेश के इक्तालिस जनपदों में इस मानसून में जून से अब तक कम हुई बारिश को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। वही उन्होने सदन में लोक महत्व से जुडे अपने प्रश्न में कहा कि किसान प्रदेश में अनियमित वर्षा से परेशान है। उन्होने कहा कि कहीं वर्षा कम हो रही है तो कहीं ज्यादा होने से किसान सूखे एवं बाढ़ की मार झेल रहे है। सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कहीं से बाढ़ से हाहाकार मचा है तो कहीं बारिश कम होने के कारण सूखा पड़ जाने से किसान फसल को लेकर चिंतित है। विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की नदियों में बाढ़ के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सोलह जिलों में किसानो की खेती बर्बाद हो गयी। विधायक मोना ने सरकार से कहा कि बाढ़ से क्षति के कारण किसान अन्यत्र पलायन कर रहे हैं। वही उन्होने प्रदेश में जिन जनपदो मे कम बारिश हुई है सरकार से फौरन इन जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने की मांग उठाई। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बाढ से भी हुई कृषि क्षेत्र को व्यापक क्षति देखते हुए किसानांे को मुआवजा दिये जाने पर जोर दिया है। विधानसभा में उन्होनें कहा कि किसान सूखा या बाढ़ से परेशान है किन्तु सरकार के कान में जूं तक नही रेंग रही है। उन्होने सदन में किसानों के त्रस्त होने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे प्रदेश का किसान काफी रोस व आक्रोश में है। वही सदन मे कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता ने उत्तर प्रदेश नगर पालिका विधेयक संशोधन के सरकार के प्रस्ताव पर अपने सुझाव मे कहा कि महिलाओं तथा अनुसूचित जाति तथा पिछड़े वर्ग अथवा सामान्य वर्ग में आरक्षण के जरिए समुचित लाभ के लिए सरकार को चक्रानुक्रम तय करने के लिए विधेयक प्रवर समिति को सौपा जाना चाहिए। विधानसभा में विधायक के उठाए गए सवाल की जानकारी यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे