Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

INDIA की बनेगी सरकार :अरशद हुसैन



पं श्याम त्रिपाठी 

गोंडा:समाजवादी पार्टी के गोंडा सदर विधानसभा में जन पंचायत का आयोजन कंसापुर ग्राम सभा में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी संघर्ष के कोख से जन्मी पार्टी है, समाजवादी पार्टी ने सदैव ही सभी वर्ग का सम्मान किया है चाहे वह पिछड़ा वर्ग हो, दलित वर्ग हो, सामान्य वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग हो।

भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार ने समाज को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का काम किया। आज की जन पंचायत का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को जागृत करना है जिससे लोग सजग हो जाए और अपना चुनाव सही करें।

गोंडा सदर विधानसभा प्रत्याशी सूरज सिंह बहुत ही कम वोटों से चुनाव हार जरूर गए हैं परंतु मुझे विश्वास है कि इस बार भारी मतों से जीतने का काम करेंगे।

जन पंचायत के आयोजक और समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री पंडित सिंह के पुत्र और समाजवादी पार्टी के नेता सूरज सिंह ने कहा कि जन पंचायत में आज हम लोग ऐसे लोगों से वार्तालाप करने आए हैं जिनकी समस्या की सुनवाई नहीं होती।हम सब मिलकर क्षेत्र के लोगों की जन समस्या इकट्ठा करेंगे और 30 अगस्त को माननीय जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन के नेतृत्व में गोंडा के प्रशासन से मुख्य मुद्दे पर बात करके जन शिकायतों का निपटारा कराने का काम करेंगे।

सूरज सिंह ने कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय पंडित सिंह ने सरकार में रहकर भी और सरकार का अंग ना होकर भी जन-जन की सेवा की है,

हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपकी तहसील, थाना, पुलिस, अस्पताल या भूमि संबंधित सभी समस्याओं को प्रशासन द्वारा निपटाकर न्याय दिलाने का काम किया जाएगा।

 सूरज सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से विपक्ष में रहते हुए भी आप लोगों ने इतना सम्मान दिया है इतनी भारी संख्या में इकट्ठा हुए हैं हम आपके प्रति कृतज्ञ हैं आज सट्टा पांच के लोग भी चाहे तो इतने लोगों को इकट्ठा नहीं कर सकते।कार्यक्रम के संयोजक पूर्व प्रधान पप्पू तिवारी एवं विधानसभा अध्यक्ष शिव सम्पत सिंह रहे। 

जिला उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव सोमनाथ तिवारी सिद्धार्थ सिंह कोल्हारगाँव राजेश मिश्रा बिक्कू सिंह सुधाकर मिश्र मंगली यादव कस्तूरी यादव सूरज गोस्वामी संजय सिंह रामनिवास वर्मा कस्तूरी यादव पिंटू पांडे रामधन यादव सप्पू नेता रुद्रदेव वर्मा जेलर वर्मा पुष्कर सिंह आशीष सिंह गौरव वर्मा रिशु वर्मा रघुनाथ शुक्ला पिंटू शुक्ला विजय पाल सिंह दुर्गेश सिंह राज प्रसाद लंबरदार शिवकुमार शुक्ला टटिहर महाराज रुद्रदेव वर्मा राजेश मौर्या गुड्डू सिंह राजेश दुबे अंजनी दुबे त्रिजुगी नारायण मिश्रा चंद्रप्रकाश गोली श्याम पांडे दद्दू शुक्ला दिलीप पांडे लाल साहब सिंह देवेश पांडे पम्मी मिश्रा नफीस बीडीसी रवि प्रधान राजेंद्र शुक्ला तरुण धर्मपाल सोनू मिश्रा दुर्गेश शुक्ला पंकज सिंह दुर्गेश तिवारी राम प्रसाद यादव शिव कुमार शुक्ला सुमित शुक्ला तरुण शुक्ला कलाम ननके नरेंद्र शुक्ला नंद कुमार शुक्ला जीवन नाथ शुक्ला नकछद ओझा शैलू तिवारी हजारीलाल पांडे नानू ओझा अंजनी ओझा बृजेश तिवारी राम पूजन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे