कमलेश
खमरिया खीरी:पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाया जा रहा ऑपरेशन दृष्टि के अंतर्गत गुरुवार को खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय की देखरेख में क़स्बा खमरिया समेत अन्य अलग अलग स्थानों निगहबानी करने के लिए सीसी टीवी कैमरे लगवाए गए। इससे अपराधियों व आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान होने व अपराधों पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिलेगी। यही नहीं थानाध्यक्ष की इस पहल की क्षेत्र में हर कोई प्रशंसा कर रहा है। लोग पूरे उत्साह के साथ घरों,दुकानों,मकानों में कैमरा लगाने को तैयार हो जा रहे है। इस बाबत थानाध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आपरेशन दृष्टि अभियान के तहत जन सहयोग से प्रतिष्ठानों व घरों में कैमरे लगवाकर सड़क व सर्वाजनिक स्थान की तरफ उनके एंगल करने की भी अपील की जा रही है, इससे आपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगेेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ