Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मणिपुर में बेटियों के साथ शर्मसार घटना से देश भर में आक्रोश: मोना



कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता एवं रामपुर खास की विधायक ने मानसून सत्र में विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पास न होना असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा

कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र में मणिपुर में दो बेटियों के साथ बर्बरता पर निंदा प्रस्ताव पारित करने का मुददा जोरशोर से उठाया। हालांकि संयुक्त विपक्ष आईएनडीआईए की ओर से आराधना मिश्रा मोना की ओर से निंदा प्रस्ताव पर सरकार ने चर्चा स्वीकार नही किया। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास मे मणिपुर मे जिस तरह से बेटियों को लज्जित किया गया ऐसी निंदनीय घटना कभी नही हुई। उन्होने कहा कि बेटियों को अपमानित करने की मणिपुर की बर्बर घटना से पूरे देश का सिर शर्म से झुक गया है। उन्होने कहा कि इस घटना से अंर्तराष्ट्रीय पटल पर भी देश की छवि खराब हुई है। उन्होने कहा कि मानवता को शर्मिन्दा करने वाली घटना से मात्र मणिपुर ही नहीं पूरे देश की महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश का सदन देश का सबसे बडा सदन है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश की विधानसभा द्वारा इस घटना को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित होता तो इसका अपना अलग महत्व होता। उन्होने कहा कि यह घटना अतिसंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सम्पूर्ण विपक्ष की ओर से सदन मे यह भी मांग उठाई कि मणिपुर मे घटित हुई घटना की वास्तविकता की जांच करने एवं वहां की सही जानकारी उत्तर प्रदेश विधानसभा का एक प्रतिनिधिमण्डल मणिपुर भेजा जाय। विधायक मोना ने कहा कि तथ्यात्मक एवं वास्तविक जानकारी से सदन को अवगत कराने की भी विपक्ष की मांग को सरकार द्वारा अस्वीकार करना असंवेदनशीलता का द्योतक है। विधायक मोना के द्वारा मानसून सत्र में मणिपुर पर चर्चा कराने की पहल की यह जानकारी यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे